IMD Alert: देश के कई राज्यों में आंधी-तूफान, ओलावृष्टि का कहर, आज भी भारी बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली।
Weather Alert: कोरोना ( Coronavirus ) संकट के बीच देश कई राज्यों में आंधी-तूफान ( Weather Updates ) ने भारी तबाही मचाई है। राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल समेत कई राज्यों में रविवार को तेज अंधड़ से कई विशालकाय पेड़ धराशायी हो गए। वहीं, भारी बारिश ( Heavy Rain ) और ओलावृष्टि ने खेतों में खड़ी फसलों को चौपट कर दिया। मौसम विभाग ( IMD alert ) ने अगले 24 के दौरान भारी बारिश, तेज अंधड़ और कहीं-कहीं ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। इसी दौरान 50 किमी से ज्यादा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की आशंका है।
राजस्थान में बारिश, ओलावृष्टि से नुकसान
Rajasthan Weather : राजस्थान में रविवार को बैमौसम बारिश और ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। सीकर, भरतपुर और जयपुर सहित कई शहरों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। शेखावाटी में तेज गर्जना के साथ कई स्थानों पर बारिश हुई। पलसाना, रानोली, लक्ष्मणगढ़ सहित कई इलाकों में चने के आकार के ओले गिरे। रानोली में तेज अंधड़ के चलते एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 के दौरान बारिश का दौर जारी रह सकता है।
बिहार में वज्रपात से 9 लोगों की मौत
बिहार में भी रविवार को बारिश से जमकर कहर बरपाया। राजधानी पटना में झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। सारण जिले के मुफस्सिल के शेरपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि, चार लोग घायल हुए हैं।

हिमाचल में ओलावृष्टि
हिमाचल में जोरदार बारिश और ओलावृष्टि हुई। जिसके चलते गेहूं, सेब, आम और दूसरी नकदी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों में भारी ओलावृष्टि और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश में बिगड़ा मौसम
उत्तर प्रदेश में भी बैमौसम बारिश से काफी नुकसान हुआ है। मुरादाबाद समेत कई इलाकों में तेज बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में फसलों को काफी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से के ऊपर केंद्रित पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले 36 घंटे के दौरान कई इलाकों मे तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।
आगामी 24 घंटों में बारिश का अलर्ट ( IMD Heavy Rain Alert )
skymetweather.com के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, उत्तराखंड, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तरी तटीय तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, उत्तरी छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, दिल्ली, उत्तरी प्रदेश, केरल, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिणी कर्नाटक में हल्की से मध्यम बौछारें गिर सकती हैं।
राजस्थान के कुछ भागों में धूलभरी आँधी के साथ भारी बारिश की भी संभावना है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments