Breaking News

होली पार्टी में रंग जमा देंगे ये भोजपुरी गीत, गुलाल लिए परिवार-दोस्तों के साथ उठाए त्योहार का लुत्फ

 मार्च का महीना आने के साथ ही हर तरफ होली के त्योहार की ही चर्चा है। होली को बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में लोग अपने घर में इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। होली आने से पहले ही लोग इसके सतरंगी रंगों में रंग गए हैं। होली को ज्यादा मजेदार बनाने के लिए पार्टी की योजना बनाई जाती है, लेकिन गानों के बिना यह पूरी कैसे हो सकती है। होली के गानों के बिना इस त्योहार का रंग कैसे जमेगा। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं भोजपुरी के टॉप होली गानों की लिस्ट, जो आपकी पार्टी का मजा दोगुना कर देंगे।



No comments