DC vs KKR: दिल्ली के खिलाफ नरेन- अंगकृष और रसेल ने की छ्क्कों की बारिश, रचा इतिहास, यह रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचा
आईपीएल 2024 के 16वें मैच में शायद ही किसी ने सोचा होगा कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम रनों का अंबार लगा देगी। विशाखापत्तनम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुनील नरेन, 18 साल के युवा भारतीय बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी और आखिर में आंद्रे रसेल ने जिस तरह की बल्लेबाजी की, दिल्ली के गेंदबाजों के पसीने छूट गए। इन तीनों ने और रिंकू सिंह ने चौके-छक्कों की जमकर बारिश की और स्टेडियम में मौजूद फैंस का जमकर मनोरंजन किया। कोलकाता ने साथ ही आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी बना दिया। हालांकि, एक वक्त ऐसा लगा था कि सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा, लेकिन 20वें ओवर में इशांत शर्मा की सधी हुई गेंदबाजी ने ऐसा होने से रोक दिया। आइए जानते हैं इस मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड बने.
No comments