दिल्लीः महरौली में युवक ने पत्नी और 3 बच्चों को मौत के घाट उतारा, गिरफ्तार

नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली ( South Delhi ) के महरौली ( Mehrauli ) इलाके से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां आज यानी शनिवार सुबह हैवान बने एक शख्स ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला। शख्स ने अपने तीन बच्चों समेत पूरे परिवार को मौके घाट उतार दिया। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। मरने वालों में शख्स की पत्नी भी शामिल है। पुलिस ( Delhi police ) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
DCP South Delhi: Upendra Shukla was staying in Mehrauli with his family and used to give private tuition. He murdered his wife and 3 children by slitting their throats.The knife used for committing the murders has been recovered.He has written a note admitting to the crime #Delhi pic.twitter.com/oj0BpJqWWS
— ANI (@ANI) June 22, 2019
आरोपी ने अपना जुर्म कबूला
घटना की खबर लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ( Delhi Police )ने चारों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है।
दिल्ली: कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास फर्नीचर मार्केट में लगी आग, 2 घंटे बाद मेट्रो सेवा बहाल
DCP South Delhi: The man who murdered his wife and three children in Mehrauli today, has been arrested. pic.twitter.com/epujQwepCb
— ANI (@ANI) June 22, 2019
'आरोपी डिप्रेशन का शिकार'
पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम उपेंद्र शुक्ला बताया जा रहा है। उपेंद्र ने गुरुवार रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच घटना को अंजाम दिया, जब उसकी पत्नी और बच्चे गहरी नींद में सोए हुए थे। आरोपी डिप्रेशन का शिकार बताया जा रहा है। घटना के बाद लिखे एक नोट में उसने चारों हत्याओं की बात कबूली है।
DCP South Delhi: In a written note, he has admitted that he murdered his wife and three children of ages 2 months, 5 years and 6 years. He has not stated any reason. #Delhi https://t.co/XPgarhJ70y
— ANI (@ANI) June 22, 2019
न तो दरवाजा खुला और न ही अंदर से कोई जवाब आया
आपको बता दें कि जिस घर में वारदात को अंजाम दिया गया, उसमें आरोपी की सास भी रहती है। बताया जा रहा है कि आज सुबह जब उपेंद्र की पत्नी और बच्चे नहीं उठे तो उसकी सास ने उपेंद्र के कमरे का दरवाजा खटखटाया। लेकिन न तो दरवाजा खुला और न ही अंदर से कोई जवाब आया।
Delhi-NCR Weather: उत्तर भारत में बारिश के बाद तापमान में गिरावट, पारा खिसक कर 33 डिग्री पर आया
DCP South Delhi: A man stabbed to death his wife and three children in Mehrauli, today. Further investigation underway. pic.twitter.com/18Urw6jtlG
— ANI (@ANI) June 22, 2019
पुलिस कंट्रोल रूम को किया फोन
इस पर उसने पड़ोसियों को जानकारी दी। जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस कंट्रोल रूम् को फोन कर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचे जैसे ही दरवाजा खोला तो पूरा माजरा सामने आ गया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments