Breaking News

लादेन की राह पर कैसे चला गया दिल्ली ब्लास्ट का फिदायीन उमर? देखें ब्लैक एंड व्हाइट

आज सबसे पहले हम दिल्ली ब्लास्ट में शामिल फिदायीन उमर मोहम्मद की खतरनाक सोच का एक ब्लैक एंड व्हाइट विश्लेषण करेंगे. ये वही सोच है जिसके तरत खतरनाक आतंकी ओसामा बिन लादेन ने Suicide Bombings को शहादत का मिशन बताया था और बिल्कुल यही बात दिल्ली ब्लास्ट से पहले आतंकी उमर मोहम्मद ने कही थी, जिसका वीडियो देखकर आप हैरान रह जाएगे कि कैसे एक पढ़े-लिखे और डॉक्टर बन चुके व्यक्ति की सोच ऐसी हो सकती है.


No comments