Breaking News

IND vs ENG: 'देश मेरे बच्चे से पहले है', इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए केएल राहुल का बड़ा बलिदान, DC के हेड कोच ने किया खुलासा


England vs India Test Series: शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम इंडिया की इंग्‍लैंड दौरे की शुरुआत उम्‍मीदों के मुताबिक नहीं हो पाई. पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा.जिससे टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है. जबकि इस मैच में भारत की तरफ से पांच शतक लगे थे. हेडिंग्‍ले टेस्‍ट में अहम प्रदर्शन करने वालों में से एक केएल राहुल ने दूसरी पारी में शतक लगाया. वह अच्छी फॉर्म में हैं उन्होंने सीरीज से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ आखिरी अनौपचारिक टेस्ट में भारत ए के लिए शतक भी लगाया था. अब दिल्ली कैपिटल्स के उनके हेड कोच हेमंग बदानी ने इस सीरीज के लिए उनके किए गए बलिदान के बारे में बड़ा खुलासा किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में हेमंग बदानी ने कहा कि उन्हें यह बात बहुत पसंद आई कि केएल राहुल जल्दी इंग्लैंड जाना चाहते थे 

और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ आखिरी अनौपचारिक टेस्ट खेलना चाहते थे, ताकि उन्हें कुछ अभ्यास मिल सके. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनकी नवजात बेटी इवाराह शुरू में उनके साथ यात्रा नहीं कर रही है. इसलिए राहुल ने एक बड़ा फैसला था.

No comments