29 शतक और 8 हजार से ज्यादा रन के बाद भी टीम इंडिया में न खेल पाने पर दिग्गज ने तोड़ी चुप्पी, कहा- शिकायत नहीं है लेकिन...
घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद भी जब भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका नहीं मिला तो प्रियांक पांचाल ने संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने मई के आखिर में यह फैसला किया. गुजरात के लिए 2008 से 2025 तक 18 साल तक वे खेले और इस दौरान लगातार रन बनाए. उन्हें एक बार भारतीय टीम में शामिल किया गया लेकिन डेब्यू नहीं हो सका. प्रियांक पांचाल को इसकी शिकायत नहीं है. उनका कहना है कि भारत के लिए खेलने का सपना था लेकिन जब कुछ नहीं मिलता तो उसकी शिकायत क्यों रखनी. प्रियांक ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 29 शतक लगाए और साढ़े आठ हजार से ज्यादा रन बनाए.
इसके जरिए वह गुजरात की ओर से दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. 2021-22 के साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्हें रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम इंडिया में लिया गया था. प्रियांक ने भारत के लिए नहीं खेल पाने के बारे में स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा,
No comments