इटावा कथावाचक कांड पर अखिलेश यादव फिर गरजे, कहा- यूपी का बच्चा-बच्चा जानता है कि...
उत्तर प्रदेश स्थित इटावा में कथावाचकों के साथ हुई अभद्रता का मामला अब और ज्यादा तूल पकड़ रहा है. मामला अब सिर्फ प्रशासनिक और पुलिस का न रह कर बल्कि सियासी हो गया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले में फिर एक बार बड़ा बयान जारी है. सोशळ मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने कहा है कि लोग यूपी का अमन चैन बिगाड़ रहे हैं.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने लिखा कि भाजपा अपने सेट किये हुए ‘प्लांटेड लोगों’ के उपनाम का दुरुपयोग करके उप्र के पड़ोसी राज्यों से लोगों को लाकर, समाज को बाँटनेवाली जो ‘घुसपैठिया राजनीति’ प्रदेश में कर रही है, उसका सच बच्चा-बच्चा जानता है. उप्र का समाज कुछ नकारात्मक लोगों की गलतियों से बँटेगा नहीं बल्कि और भी मजबूत होगा.
उन्होंने लिखा कि आज क्या उप्र में एक भी ऐसा भाजपाई नहीं है जिस पर दिल्लीवाले भरोसा कर सकें? शायद ऐसा ही है तभी तो वो बाहर से लोगों को लाकर षडयंत्र की नई बिसात बिछा रहे हैं. सच तो ये है कि ये लखनऊवालों के लिए एक ‘ताल ठोंकती चुनौती’ है कि उप्र को अस्थिर करने के लिए उप्र की सीमा पार से लोग बार बार अंदर आ रहे हैं और प्रदेश का अमन-चैन बिगाड़ कर आराम से वापस चले जा रहे हैं. उप्र की भाजपा सरकार क्या अब अपने प्रदेश की सीमाएं किसी भी अराजक तत्व के लिए खोल देगी.
No comments