Breaking News

सरोगेसी से दूसरा बेबी चाहती थीं करीना, सैफ अली ने कहा- हमें खुद क्यों नहीं ट्राई करना चाहिए?

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान इस साल फरवरी में दूसरे बेटे के पैरेंट्स बने। करीना ने पिछले दिनों अपनी बुक में दूसरे बेटे के नाम का खुलासा किया। नाम सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस कपल को ट्रोल किया। एक्ट्रेस ने हाल ही एक बातचीत में बताया है कि वे चाहती थीं कि दूसरे बेबी के लिए सरोगेसी का सहारा लिया जाए। आइए जानते हैं इस पर क्या कहा सैफ अली खान ने—


सरोगेसी पर ये था सैफ का रिएक्शन
करीना कपूर और सैफ अली ने दूसरे बेटे के लिए सरोगेसी पर भी विचार किया था। हिन्दुस्तान टाइम्स ब्रंच से एक बातचीत में करीना कपूर ने सरोगेसी पर सैफ से विचार-विमर्श पर कहा,'मुझे लगा क्या हमें ये करना चाहिए? क्या हमें सरोगेसी करनी चाहिए? और इस पर सैफ का तुरंत रिएक्शन था, अगर हम बच्चे कर सकते हैं, हमें खुद क्यों नहीं ट्राई करना चाहिए? और अगर भगवान इसी तरह चाहता है, तो होने दो। सरोगेसी अपनाना अचानक आया एक थॉट था। लेकिन सैफ ने साफ कहा कि हमें इसे सही तरीके से करना चाहिए और देखते हैं क्या होता है। इस तरह से दूसरा बेबी हुआ। दोनों बच्चों को इस तरह प्राप्त करना मेरे लिए बहुत आन्नद की बात है।'

यह भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी के दौरान संबंध बनाने को लेकर करीना कपूर का खुलासा, कहा- उन दिनों सैफ अली रहे सपोर्टिव

पहली ही बार किया सरोगेसी पर विचार
करीना कपूर की बुक 'प्रेग्नेंसी बाइबल' में सैफ अली ने इस बारे में लिखा है जब करीना सरोगेसी के बारे में सोच रही थी। पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, बकौल सैफ,'एक फीमेल एक्टर के लिए हमारी इंडस्ट्री में कई तरह के प्रेशर होते हैं। आप कैसे दिखते हैं, ये सबकुछ होता है। जब हमने पहली बार हमारा रिलेशनशिप शुरू किया, वह साइज जीरो थी, वह किड्स सेक्शन में शॉपिंग करती थी, क्योंकि वैसे ही कपड़े उसे फिट आते थे। वह काम के साथ बहुत अच्छा कर रही थी और उसका एपीयरेंस इसमें बहुत बड़ा रोल प्ले कर रहा था। प्रेग्नेंसी से आपकी शरीर में बदलाव आता है और इसे वापस शेप में आने में समय लगता है। करीना इन चीजों को लेकर चिंतित थीं। जब हम पहली बार बच्चों की बात कर रहे थे, तब उसने सरोगेट के बारे में सोचने को कहा था। लेकिन तब उसने महसूस किया कि जीवन में हर चीज के लिए आपका 100 प्रतिश चाहिए होता है। जब उसने अपना मन बना लिया, तो सब ठीक हो गया।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments