Breaking News

पुणे नगर निगम चुनाव: नामांकन के आखिरी दिन फुट-फुटकर क्यों रोने लगी शिंदे गुट की महिला नेता? - pune election shinde faction leader padma shelke cries over form

पुणे नगर निगम चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन शिवसेना शिंदे गुट की नेता पद्मा शेल्के चुनाव कार्यालय के बाहर रोती हुई दिखीं। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी द्वारा अनुमोदित उनका 'एबी फॉर्म' जानबूझकर चोरी कर लिया गया और किसी अन्य उम्मीदवार को दे दिया गया। शेल्के ने इसे अपने साथ अन्याय बताया और पुलिस शिकायत दर्ज करने की बात कही। इस घटना ने पार्टी के भीतर गुटबाजी और प्रशासनिक अव्यवस्था को उजागर किया है।


No comments