Rakhi 2021 : क्या आप भी इस राखी आउटफिट को लेकर हैं परेशान ?अपने पसंदीदा सेलेब्स से लें आइडिया

इस साल अगस्त के बाद से त्यौहारों की शुरूआत हो गई है, जिनमें से आगामी त्यौहार रक्षाबंधन का है। जिसके लिए कुछ ही दिन बाकी है। इस साल राखी का त्यौहार 22 अगस्त 2021 को मनाया जाएगा। ऐसे त्यौहार के लिए हर कोई चाहता है कि वह सुंदर दिखे, जिसके लिए एक अच्छा आउटफिट होना बेहद जरूरी है। कई बार ऐसा होता है कि आउटफिट आइडियाज नहीं होने के चलते हम त्यौहारों को उत्साह पूर्वक नहीं मना पाते। लेकिन आज हम आपके लिए ऐसे आउटफिट आइडियाज लेकर आए है, जिसे आप भी कहेंगे आहा! जी हां हम आपके लिए आपकी पसंदीदा सेलिब्रिटी से आउटफिट आइडिया लेकर आए है, जिसमें स्टाइलिश कपड़े, कलर सिलेक्शन, हेयर स्टाइल शामिल है। जब इतना अच्छा आइडिया मिले तो फिर इस रक्षाबंधन कुछ ऐसा ट्राई करें जो आपकी फेवरेट हीरोइन के आउटफिट से मेल खाता हो।
सारा अली की तरह मल्टीकल फ्लावर फ्रिंट में ट्राई करें शरारा
राखी के मौके पर ट्रेडिशनल ड्रेस ज्यादा पसंद किए जाते है, ऐसे में आप एक्ट्रेस सारा अली खान की तरह तैयार हो सकती है, जो आपको एक डिफरेंट लुक देगा। मल्टीकल फ्लावर फ्रिंट शरारा के साथ सिंपल हेयरस्टाइल, मल्टी कलर इयररिंग्स, आंखों में काजल और एक बिंदी लगाकर एक अच्छा लुक क्रिएट कर सकती है।

कियारा की तरह पहने कढ़ाई वाली साड़ी
इन दिनों अभिनेत्री कियारा काफी चर्चाओं में रहती है, जो आए दिन नए आउटफिट के साथ फोटोशूट कराती रहती है। अगर राखी में आपका मन साड़ी पहनने का है, तो देर किस बात की। एक्ट्रेस कियारा आ़डवाणी से आप एक बेहतर साड़ी आउटफिट के लिए आइडिया ले सकती है। जिसके लिए आप कियारा की तरह पहने कढ़ाई वाली साड़ी चुन कर सकती है, जिसमें पल्लू और बॉर्डर पर कढ़ाई का काम हो। वहीं हेयरस्टाइल में लो बन ट्राई करें, जो साड़ी के साथ खूब जचता है, साथ ही कानों झुमके प्यारे लगते है।

इस राखी आलिया की तरह कैरी करें लहंगा
अक्सर लड़किया फंक्शन और त्यौहार में कुछ अलग करने का सोचती है, ऐसे में लहंगा पहनने का मन भी करता है, फिर सोचती है कि लहंगा ज्यादा हेवी या भारी होगा? लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, आप रक्षाबंधन में हैवी वर्क की जगह हल्का लहंगा पहन सकती है। आप एक्ट्रेस आलिया भट्ट की तरह हल्के लहंगे को अपने आउटफिट में शामिल कर सकती है, जिसमें एक मल्टीकलर का लहंगा, जिसके साथ झुमके खूबसूरत लगेंगे। लहंगे के साथ आप बालों को सीधा या फिर फिश ब्रैड, कर्ल, लो बन बना सकती है।

सोनम कपूर की तरह पहनें अनारकली सूट
अक्सर हमने सोनम कपूर को ट्रेडिशनल लुक में अनारकली सूट कैरी करते हुए देखा है, जो बेहद खूबसूरत लगता है। ऐसे में अगर आपको भी सोनम कपूर पसंद है और आप इस राखी अनारकली को अपना आउटफिट बनाना चाहती है, तो जरूर ट्राई करें। जिसके लिए आप फुल स्लीव वाली अनारकली ड्रेस चुन सकती हैं। जिसके साथ बड़े इयररिंग्स और बिंदी लगाए, जो आपके लुक को पूरा करेगी। इसके साथ ही अगर आपको कुछ नया ट्राई करना है तो आप शूज पहन सकती है, जो आपको बेहद आराम और डिफरेंट लुक देगा। वहीं अनारकली के साथ स्लीक लो बन हेयरस्टाइल या फिर साइड ब्रैड बन बना सकती है।

इस रक्षाबंधन अदिति राव का प्लाजो सूट है एक अच्छा ऑप्शन
अब प्लाजो के सेट को लोग शादी, पार्टी, त्यौहार और नाइट सूट की तरह उपयोग करने लगे है, जो हमेशा ट्रेंड्स में बनी रहेगी। जिसमें कई तरह की वैरायटी देखी जाती है। ऐसे में अगर आप रक्षाबंधन में कुछ कंफर्टेबल और सिंपल पहनने की सोच रही है, तो प्लाजो सूट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। जैसा की फोटो में एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने सिंपल प्लाजो सूट आउटफिट कैरी किया है, आप भी कुछ ऐसा ट्राई कर सकती है। जो सिंपल छोटे पोल्का डॉट्स में बेहद ग्लैमरस लुक देता है। ड्रेस के साथ आप एक्ट्रेस अदिति राव से मेकअप आइडियाज भी ले सकती है, उन्होंने बोल्ड रेड लिपस्टिक कैरी किया है, जो उनके लुक को और अलग बनाती है। साथ ही बालों को आप भी स्ट्रेट रख सकती है. या फिर सुंदर सा बन भी बना सकती है।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments