Breaking News

पीएम मोदी आज बेंगलूरु टेक समिट-2020 का करेंगे उद्घाटन, ऑस्ट्रेलिया के पीएम मॉरिसन भी होंगे शामिल

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को 3 दिवसीय बेंगलूरु प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन 2020 का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन का मुख्य विषय ‘नेक्स्ट इज नाओ' है। इसके तहत Covid-19 महामारी के बाद उभरती वैश्विक चुनौतियां, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी और नई तकनीकों के प्रभाव पर चर्चा होगी।

मशहूर कारोबारी व शिक्षाविद् भी होंगे शामिल

पीएमओ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि बेंगलुरु टेक समिट में ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन, स्विस कॉन्फेडरेशन के उपाध्यक्ष गाई पार मेलिन और अन्य हस्तियां भाग लेंगी। उद्योग जगत के अग्रिम पंक्ति के नायक, तकनीकी विशेषज्ञ, अनुसंधानकर्ता, निवेशक, नीति निर्माता और शिक्षाविद् शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन का आयोजन प्रदेश सरकार ने कर्नाटक नवाचार और प्रौद्योगिकी सोसाइटी, कर्नाटक सरकार के इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी संबंधी विजन ग्रुप, बायोटेक्नोलॉजी एंड स्टार्टअप, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया और एमएम एक्टिव साइंस टेक कम्युनिकेशन्स के सहयोग से किया जा रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments