Breaking News

दिल्ली वालों पर टूटा कोरोना का कहर, आज केजरीवाल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायारस का कहर जारी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना से रिकॉर्ड 131 लोगों की मौतें हुई हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना विस्फोट की स्थिति को देखते हुए आज सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में बीजेपी, कांग्रेस व अन्य दलों को भी आमंत्रित किया गया है। केजरीवाल ने सभी राजनीतिक दलों व प्रभावी लोगों से राजनीतिक हितों से बाहर आकर कोरोना से पार पाने के अभियान में सहयोग की अपील की है।

PM मोदी दिल्ली सरकार के कामकाज में सहयोग करें: केजरीवाल

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 5 लाख के पार

बुधवार को कोरोना के 7,486 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 5 लाख के पार हो गई है। अब तक कुल मामले 5,03,084 हो गए हैं। दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 89.98 फीसदी है। डेथ रेट 1.58% और पॉजिटिविटी रेट 12.03% है। 24 घंटों में 6,901 मरीज ठीक हुए। अब तक कुल 4,52,683 लोग रिकवर हुए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments