Breaking News

#TikTokBan होने पर सोशल मीडिया पर कर रहा है खूब ट्रेंड,मीम्स बनाकर लोगों ने कहा-'बैठे क्यों हो तालियां बजाओ'

नई दिल्ली। बीते रात यानी कि 29 जून को भारत सरकार ( Indian Government ) ने चाइना ( India took strict decision against China ) के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया। सरकार ने भारत में इस्तेमाल हो रहे 59 चाइनीज ( Ban 59 Chines App) ऐप पर बैन लगा दिया है, जिसमें वीडियो क्रिएटर ऐप टिकटॉक ( Chines App Tiktok ) का नाम भी शामिल है। टिकटॉक एक ऐसा ऐप है जिसे भारत में सबसे ज्यादा ( Most commonly used in India ) इस्तेमाल किया जाता है। इसे एंटरटेनमेंट का अच्छा साधन है। टिकटॉक प्लेटफॉर्म ने कई लोगों को रातोंरात स्टार भी बनाया है।

tiktokban.jpg

यही वजह थी कि युवा सबसे ज्यादा ( Youth Active on Tiktok ) इस ऐप पर काफी एक्टिव रहा करते थे। आम जनता ही नहीं बल्कि बॉलीवु़ड ( Bollywoo ) और हॉलीवुड ( Hollywood ) के कई सेलेब्स ( Celebs active on tiktok app ) इस ऐप पर खूब एक्टिव होकर लोगों को एंटरटेन ( People Entertain ) करत थे। लेकिन वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी थे जो शुरू से चाहते थे कि यह ऐप बैन हो जाए। टिकटॉक को बैन करने को लेकर पहले भी कई बार खबरें सामने आ चुकी थीं। अब सरकार के इस फैसले वह लोग काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर मीम्स बनाकर टिकटॉक बैन ( Tiktok Ban Memes Viral On Internet ) पर मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं।

चाइनीज ऐप टिकटॉक को इस्तेमाल करने में बॉलीवुड के सेलेब्स ( Bollywood Celebs Using Tiktok App ) भी सबसे आगे हैं। वहीं उनके फॉलोअर्स की संख्या ( Celebs Followers ) भी काफी है। ऐसे में टिकटॉक के बैन ( Tiktok Ban News ) होने की खबर सुन सभी स्टार्स ने टिकटॉक पर लास्ट ( Celebs Shared Last Video ) वीडियो पोस्ट कर अपने फैंस ( Celebs to say bye to fans ) से अलविदा कहा। साथ नही सोशल मीडिया के और प्लेटफॉर्म ( Social Media Other Platform ) पर जुड़े रहने का वादा किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments