Breaking News

जेजेपी ने कर डाली सीएम पद की मांग, लेकिन कांग्रेस है डिप्टी सीएम की कुर्सी देने को तैयार

चंडीगढ़। हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती रूझानों में महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन फिर से वापसी करता हुआ नजर आ रहा है तो वहीं हरियाणा में तो जबरदस्त पेंच फंसता दिख रहा है क्योंकि हरियाणा में जो फिलाहल तस्वीर है वो त्रिशंकु विधानसभा की नजर आ रही है। वहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है और सरकार बनाने में निर्णायक भूमिक दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की नजर आ रही है।

जेजेपी ने मांगा सीएम पद, लेकिन कांग्रेस राजी है डिप्टी सीएम पर

इस बीच बड़ी जानकारी जो आ रही है वो ये कि जेजेपी ने कांग्रेस पार्टी से मुख्यमंत्री पद की मांग कर डाली है। हालांकि कांग्रेस की तरफ से ये बात सामने आई है कि वो जेजेपी को डिप्टी सीएम का पद दे सकती है और सीएम पद अपने पास ही रखेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेजेपी ने कांग्रेस पार्टी से बात कर ली है और सीएम पद की मांग की है, लेकिन कांग्रेस पार्टी जेजेपी को डिप्टी सीएम का पद देने के लिए तैयार है। ऐसे में इतना तो साबित हो गया है कि हरियाणा में दुष्यंत चौटाला सरकार बनाने की चाबी साबित हो चुके हैं। हालांकि रूझानों बीजेपी कां आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।

हरियाणा की मौजूदा स्थिति

आपको बता दें कि जेजेपी से बातचीत का दावा बीजेपी की तरफ से भी किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी ने अकाली दल को ये जिम्मेदारी दी है कि वो जेजेपी से बात करके कोई समाधान निकाले। खबर लिखे जाने तक हरियाणा में रूझानों की स्थिति ये है कि 90 सीटों में से 40 पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस पार्टी 28 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं जेजेपी 12 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं अन्य के खाते में 10 सीटें हैं।

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments