हरियाणा विधानसभा चुनाव: इन दस सीटों को सभी की निगाहें टिंकी, उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर
नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझान में भाजपा बहुमत के काफी करीब दिख रही है। इस बार भाजपा ने मैदान में कई नए उम्मीदवारों को उतारा है। इन नए चेहरों में संदीप सिंह,बबीता फोगाट को भी मौका मिला है। कांग्रेस की ओर से कई पुराने वफादार अब भी मैदान में डटे हुए हैं। इन चेहरों में रणदीप सिंह, सुरजेवाला, भूपेंद्र हुड्डा पर सभी निगाहें टिंकी हुईं हैं। हरियाणा में इन 10 सीटों पर अब तक कैसा है हाल।
सिरसा
विवादों में रहे हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा आगे चल रहे थे। लेकिन अब पीछे
तोशाम
शशिरंजन परमार (बीजेपी) VS किरण चौधरी (कांग्रेस)
इस बार भी कांग्रेस की किरण चौधरी आगे चल रही है। पिछली बार किरण चौधरी ने इस सीट पर विजय हासिल की थी।
नरनौद
कैप्टन अभिमन्यु (बीजेपी) VS राम कुमार गौतम (जेजेपी)
पिछले चुनाव में जीते थे कैप्टन अभिमन्यु, अभी तक के रुझान में पीछे चल रहे हैं।
पंचकूला
ज्ञानचंद गुप्ता (बीजेपी) VS चंद्रमोहन बिश्नोई (कांग्रेस)
2014 में जीते थे ज्ञानचंद गुप्ता, अभी तक के रुझानों में आगे चल रहे हैं।
कैथल
लीलाराम गुर्जर (बीजेपी) VS रणदीप सुरजेवाला (कांग्रेस)
बीते चुनाव में सुरजेवाला को यहां से जीत मिली थी, अभी तक के रुझानों में वे आगे चल रहे हैं।
करनाल
मनोहर लाल खट्टर (बीजेपी) VS तरलोचन सिंह (कांग्रेस)
यहां से 2014 में मनोहर लाल खट्टर ने जीत हासिल की थी,अब तक के रुझानों में बढ़त बरकरार।
आदमपुर
सोनाली फोगाट (बीजेपी) VS कुलदीप बिश्नोई (कांग्रेस)
पिछली बार यहां से कुलदीप बिश्नोई ने जीत हासिल की थी, इस बार भी रुझानों में आगे चल रहे हैं। टिट-टॉक स्टार सोनाली पीछे हैं।
चरखी दादरी
बबीता कुमार फोगाट (बीजेपी) VS नृपेंद्र सिंह सांगवान (कांग्रेस)
इस रेसलर बबीता मैदान में उतरीं हैं, लेकिन अभी तक के रुझानों में पीछे चल रहीं हैं।
पिछला चुनाव जीते में INLD के राजदीप फोगाट ने जीत हासिल की थी
बादली
ओमप्रकाश धनखड़ (बीजेपी) VS कुलदीप वत्स (कांग्रेस)
पहले चुनाव में ओमप्रकाश धनखड़ ने जीत हासिल की थी, लेकिन अभी तक के रुझानों में कुदीप वत्स आगे चल रहे हैं।
तोहाना
सुभाष बराला (बीजेपी) VS देवेंद्र बबली (जेजेपी)
सुभाष बराला 2014 में जीते थे, अभी तक के रुझानों में पीछे चल रहे हैं
[MORE_ADVERTISE1]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments