जम्मू-कश्मीर में मौजूद हैं 200-300 आतंकी, पुलिस के इस बड़े अफसर ने किया खुलासा

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान पिछले दो महीने से हिंदुस्तान से बदला लेने की आग में झुलस रहा है। पाकिस्तान में पल रहे आतंकी और वहां के हुक्मरान हिंदुस्तान को गहरा जख्म देने की फिराक में हैं। आए दिन बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना गोलीबारी कर रही है तो वहीं उसी की आड़ में आतंकी भारत में घुस रहे हैं। रविवार को इसी को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने एक बहुत बड़ी जानकारी दी है। दिलबाग सिंह ने बताया है कि घाटी में अभी भी 200 से 300 आतंकी मौजूद हैं, जो घाटी के अलावा देश के अन्य राज्यों को दहलाने की फिराक में हैं।
इन इलाकों में पाकिस्तान तोड़ रहा है सीजफायर
दिलबाग सिंह ने कहा कि हालांकि हमारी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। रविवार को पुंछ में मीडिया से बात करते हुए दिलबाग सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजर्स और सेना जम्मू के कानाचक, हीरानगर, आरएस पुरा, राजौरी, पुंछ, उरी, करनाह, केरन और अन्य इलाकों में सीजफायर का उल्लंघन कर रही है, जिसकी आड़ में वो आतंकियों की घुसपैठ करा रहे हैं। दिलबाग सिंह ने बताया कि भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है और आतंकी घुसपैठ को नाकाम भी किया जा रहा है।
मुठभेड़ में आतंकियों का सफाया भी हो रहा है- दिलबाग सिंह
दिलबाग सिंह ने कहा कि हमें ऐसी जानकारी है कि जम्मू-कश्मीर में मौजूद आतंकी किसी बड़े हमले की साजिश को रच रहे हैं, लेकिन आए दिन आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो रही हैं, जिसमें हम आतंकियों को सफाया कर रहे हैं। दिलबाग सिंह ने दावा किया कि गुलमर्ग सेक्टर में दो पाकिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार किये गये और गांदेरबल में चार दिन के अभियान में दो आतंकवादी मारे गए हैं।
आर्टिकल 370 हटने के बाद राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू और लद्दाख में पूरी तरह से शांति है, यहां हालात काबू में हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments