Breaking News

सोमवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मिली राहत, देखिए अपने शहर के दाम

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। सप्ताह के पहले दिन पेट्रोल की कीमतों में 13 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली। वहीं, डीजल की कीमतों में 12 पैसे और 13 पैसे प्रति लीटर की कटौती रही। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम कम होने के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी कटौती देखने को मिल रही है। आइए आपको बताते हैं कि इस कटौती के बाद अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के लिए कितने रुपए चुकाने होंगे-


पेट्रोल की कीमत में हुई कटौती

आईओसीएल की बेवसाइट से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में 13 पैसे प्रति लीटर की कटौती रही है। इस कटौती के बाद देश के की राजधानी में पेट्रोल के दाम 73.76 रुपए प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 79.37, 76.40, 76.61 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। रविवार को भी पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे प्रती लीटर की कटौती देखने को मिली थी।


डीजल की कीमतों में भी मिली राहत

सोमवार को भी डीजल की कीमतों में भी आम जनता को राहत मिली है। आज देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता में डीजल की कीमत में 12 पैसे प्रति लीटर की राहत मिली है। इस कटौती के बाद इन शहरों में डीजल के दाम 66.91 और 69.27 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। इसके अलावा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और चेन्नई में डीजल के भाव में 13 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है, जिसके बाद यहां डीजल के भाव 70.14 और 70.68 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments