Breaking News

जम्मू-कश्मीर हमारा, अब PoK को वापस लेना मोदी सरकार का अगला एजेंडा: जितेंद्र सिंह

नई दिल्ली। कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान में रही तनातनी के बीच नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है।

जितेंद्र सिंह ने कहा है कि आर्टिकल 370 हटाने के बाद अब भारत का अगला एजेंडा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत में मिलाना है।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह मंगलवार को मंगलवार को मोदी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे होनेे के अवसर पर बोल रहे थे।

इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाईं।

 

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने एंटी नेशनल गतिविधियों में लिप्त लोगों को चेतावनी देने हुए कहा कि ऐसे अपराधी अब सरकार की नजरों से बच कर नहीं निकल सकेंगे।

अब उनको राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की कीमत चुकानी होगी। आपको बता दें कि जितेंद्र सिंह जम्मू-कश्मीर की ऊधमपुर-कठुआ लोकसभा सीट से सांसद हैं।

जितेंद्र सिंह ने पीओके बारे में कहा कि यह केवल भाजपा का ही एजेंडा नहीं है, बल्कि 1994 में पीवी नरसिंह राव की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने भी संसद से इस संकल्प को सर्वसम्मति से पारित कराया था।

 

आपको बता दें कि 5 अगस्त को केंद्र सरकार सदन में जम्मू-कश्मीर राज्य पुर्नगठन बिल लेकर आई थी।

जिसके तहत सरकार ने कश्मीर को विशेष राज्या का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 और 35ए को हटा दिया है।

सरकार ने जम्मू-कश्मीर और लददाख को केंद्र शासित राज्य घोषित किया है, जो अगले माह यानी अक्टूबर से अमल में आ जाएगा।

इस तरह से देश में केंद्र शासित राज्यों की संख्या बढ़कर 9 हो जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments