Breaking News

एक दिन की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर, जानिए अपने शहर के दाम

नई दिल्ली। एक दिन की बढ़ोतरी के बाद आज बुधवार यानी 11 सितंबर को पेट्रोल और डीजल के दाम में स्थिरता देखने को मिली है। इसका मतलब ये हुआ कि बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है। देश के चारों महानगरों के लोगों को अब वही दाम चुकाने होंगे, जो उन्होंने मंगलवार को चुकाए थे। मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में 6 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं कि आपको आज यानी बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम कितने चुकाने होंगे...

यह भी पढ़ेंः- ट्रैफिक नियम फाॅलो करने वालों के लिए मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, इंश्योरेंस प्रीमियम में मिलेगी राहत

पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। यानी चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम मंगलवार वाले ही लागू होंगे। मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 6 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था। जिसके बाद नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 71.76, 74.49
77.45 और 74.56 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।

यह भी पढ़ेंः- सिख दंगों में फंसे मध्यप्रदेश के सीएम के पास है करीब 125 करोड़ रुपए की दौलत

डीजल के दाम में देखने को मिली स्थिरता
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। यानी चारों महानगरों में डीजल के दाम मंगलवार वाले ही लागू होंगे। मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 6 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था। जिसके बाद नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 65.14, 67.55, 68.32 और 68.84 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments