जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने पुलवामा से 2 लोगों का किया अपहरण, एक की गोली मार कर हत्या
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद आतंकियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। आतंकियों ने कश्मीर के पुलवामा में सोमवार के जंगल से घुमंतू गुज्जर समुदाय के जिन दो लोगों का अपहरण किया था, उनमे से एक की गोली मारकर हत्या कर दी है।
घटना की सूचना मिलते ही घाटी में हड़कंप मच गया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
Jammu & Kashmir Police: One of the two persons who was abducted by terrorists in TRAL, yesterday, has been shot dead. Search for the other person is underway. pic.twitter.com/hfwiUXR8t5
— ANI (@ANI) August 27, 2019
जम्मू-कश्मीर के पुलिस के अनुसार सोमवार को आतंकियों ने राजौरी जिले के अब्दुल कादिर कोहली और श्रीनगर खोनमोह इलाके निवासी मंजूर अहमद का त्राल के जंगलों से अपहरण कर लिया था।
इस घटना को अंजाम देर शाम 7.30 बजे के आसपास दिया गया था। आतंकियों के दुस्साहस के बाद सुरक्षा बलों ने दोनों लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को एक शख्स को शव मिला है। पुलिस अभी दूसरे की तलाश में जुटी है।
आपको बता दें कि 5 अगस्त को केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 और 35ए को हटाने का फैसला लिया।
केंद्र सरकार ने जम्मू—कश्मीर को विभाजित कर लददाख के साथ दो केंद्र शासित बनाने का फैसला लिया है।
केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद जम्मू—कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
चप्पे—चप्पे पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। हालांकि मोदी सरकार के कश्मीर मसले को लेकर उठाए गए कदम के बाद यह पहली आतंकी घटना बताई जा रही है।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments