कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मोदी और शाह को किया आगाह किया, एक दिन आप भी 'पूर्व" बनेंगे
नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ( Congress Leader Adhir Ranjan Chaudhary ) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सुरक्षा से एसपीजी हटाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर आपत्ति जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भविष्य के प्रति आगाह किया है। उन्होंने कहा कि याद रखना कि एक दिन आप भी ‘पूर्व’ बनोगे।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की सुरक्षा कवर को चुनिंदा ढंग से नहीं हटाया जाना चाहिए।
मनमोहन की सुरक्षा कवर नहीं हटाना चाहिए
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मेरा मानना है कि सुरक्षा कवर चुनिंदा ढंग से नहीं हटाया जाना चाहिए। सुरक्षा कवर सिर्फ इस वजह से नहीं हटाया जाना चाहिए कि मनमोहन सिंह कांग्रेस की सरकार में प्रधानमंत्री थे।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा कि 10 वर्षों के शासनकाल के दौरान यूपीए सरकार में सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों को एसपीजी सुरक्षा कवर मिला था। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद सिंह ने कभी सुरक्षा कवर नहीं मांगा और भविष्य में मांगेंगे भी नहीं। यह सरकार का फैसला था।
सोनिया गांधी के रायबरेली दौरे से लेकर प्रणब मुखर्जी की मोदी को नेक सलाह तक, 8 बड़ी खबरें
मनमोहन को मिलती रहेंगी जेड+ सुरक्षा
वहीं अधीर रंजन ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री का सुरक्षा कवर हटाने का आदेश देने वाले मौजूदा प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को यह याद रखना चाहिए कि वे भी एक दिन पूर्व होंगे। आज के किए कर्म का फल आपको भी वैसा ही मिलेगा।
बता दें कि सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी जा रही एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली है। सिंह को जेड प्लस सुरक्षा मिलती रहेगी।
शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी पर कसा तंज, पूछा- अर्थव्यवस्था की बर्बादी के लिए जिम्मेदार कौन ?
गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने इस मामले में बताया है कि 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे सिंह से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने का फैसला विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा समीक्षा किए जाने के बाद किया गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments