Breaking News

वर्ल्ड चैंपियन बन हिंदुस्तान लौटीं पीवी सिंधु, मीडिया से कहा- मुझे भारतीय होने पर गर्व है

नई दिल्ली। वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में हिंदुस्तान का परचम लहराकर भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु सोमवार रात अपने देश वापस लौट आईं। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पीवी सिंधु का जोरदार स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर पहले से ही सिंधु के स्वागत की तैयारियां कर ली गई थीं। घर-परिवार के लोगों के साथ-साथ पीवी सिंधु के फैंस भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। उनके आते ही लोगों ने फूल-मालाएं पहनाना शुरू कर दीं।

एयरपोर्ट पर सिंधु ने मीडिया के सवालों का दिया जवाब

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद सिंधु ने एयरपोर्ट पर मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बहुत अहम पल हैं। मुझे अपने भारतीय होने पर बेहद गर्व महसूस हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने अब उनसे पूछे जा रहे सवाल के बारे में भी बताया। सिंधु ने आगे कहा,'मैं समर्थन के लिए अपने सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, मैं और कड़ी मेहनत करूंगी और कई और पदक हासिल करूंगी। यह एक बहुत ही शानदार जीत है। इससे पहले मैं टूर्नामेंट में दो बार स्वर्ण पदक जीतने से चूकी, लेकिन आखिरकार मैं इसे जीत गई।'

 

2020 टोक्यो ओलंपिक पर क्या बोलीं सिंधु?

सिंधु ने इस दौरान 2020 टोक्यो ओलंपिक को लेकर भी अपनी तैयारियों के बारे में बताया। सिंधू ने कहा, ‘लोग पहले ही पूछने लगे हैं सिंधू टोक्यो 2020 में स्वर्ण पदक को लेकर क्या विचार है? ओलंपिक काफी दूर नहीं है, लेकिन इस समय मैं कदम दर कदम आगे बढ़ना चाहती हूं। मुझे पता है कि ओलंपिक क्वालिफिकेशन चल रहा है, लेकिन उम्मीद करती हूं कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगी। फिलहाल मैं सिर्फ इसका लुत्फ उठाना चाहती हूं और किसी और चीज के बारे में नहीं सोचना चाहती।’

सिंधु ने पहली बार गोल्ड किया अपने नाम

आपको बता दें कि रविवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु ने जापानी खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा को मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। पीवी सिंधु ने पहली बार गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इससे पहले वो ओलंपिक सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुकी हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments