कारगिल विजय दिवस: आज जम्मू-कश्मीर जाएंगे राजनाथ सिंह, कारगिल में शहीदों को करेंगे नमन

नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( rajnath singh ) आज यानी 20 जुलाई को 'कारगिल विजय दिवस' ( Kargil Vijay Diwas ) के अवसर पर जम्मू-कश्मीर राज्य में कारगिल का दौरा करेंगे। इस दौरान रक्षा मंत्री कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और जम्मू कश्मीर के सुरक्षा हालात का जायजा भी लेंगे। आपको बता दें कि देश आज कारगिल युद्ध की 20वीं वर्षगांठ मना रहा है।
Jammu and Kashmir: Defence Minister Rajnath Singh will visit Kargil today, on the occasion of #KargilVijayDiwas pic.twitter.com/hDhYH7vW3s
— ANI (@ANI) July 20, 2019
कारगिल विजय दिवस ( 20th Kargil Vijay Diwas )की 20वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में देशभर में विषेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं, पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विजय मशाल को कारगिल के लिए रवाना किया। इसके साथ ही कारगिल के द्रास में भी 24 जुलाई से तीन दिवसीय मुख्य कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है।
सोनभद्र हत्याकांड: प्रियंका की गिरफ्तारी को कांग्रेस ने बताया गलत, रिहाई की मांग

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इस समय श्री बाबा अमरनाथ यात्रा जारी है। ऐसे में सेना और सुरक्षाबलों पर तीर्थ यात्रा को सुरक्षित बनाने का दबाव है। यही वजह है कि अपने एक दिवसीय कारगिल ( Kargil Vijay Diwas 2019 ) दौरे के दौरान रक्षामंत्री जम्मू कश्मीर के सुरक्षा हालात का जायजा भी लेंगे।
कर्नाटक: जब भाजपा विधायकों के लिए नाश्ता लेकर पहुंचे कांग्रेस नेता जी. परमेश्वर

वहीं, इससे पहले पूर्व सैन्य अधिकारियों ने कारगिल हमले से सीख मिलने की बात कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिए अब 1999 को दोहराना असंभव है। साल 1999 में मई की शुरुआत में जम्मू एवं कश्मीर के कारगिल ( Kargil Vijay Diwas date ) सेक्टर में पहाड़ी चोटियों के बीच पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ की थी, जिन्हें शुरू में आतंकवादी समझा गया था।
बाढ़ की मार: शवों को जलाने तक के लिए नहीं मिल पा रही जमीन, लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा

कारगिल ( Kargil Vijay Diwas News ) सेक्टर मेंलगभग तीन महीनों तक चला और इसमें भारत के 526 सैनिक शहीद हो गए। अच्छी तरह स्थापित चौकियों पर मोर्चाबंदी कर चुके पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ने के लिए चलाया गया ऑपरेशन विजय 26 जुलाई को खत्म हुआ।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments