Breaking News

महाराष्ट्र: पुणे में भीषण हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में 9 की मौत

पुणे। महाराष्ट्र ( Maharashtra ) के पुणे ( Pune ) में ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर ( car Collision With truck ) हुई है। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। टक्कर इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए। फिलहाल, पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात कदमवाक बस्ती गांव के नजदीक पुणे-सोलापुर हाइवे पर यह हादसा हुआ।

बताया जा रहा है कि एक ट्रक और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई है। टक्कर इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, कार में सवार सभी की मौत हो गई। इस हादसे में कुल नौ लोगों की मौत हुई है।

पढ़ें- बिहार: लखीसराय में शादी पंडाल में घुसा बेकाबू ट्रक, 8 लोगों की दर्दनाक मौत

 

accident

शवों को पुलिस ने लिया कब्जे में

वहीं, आनन-फानन में इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस भी हक्के-बक्के रह गई।

क्योंकि, शवों की हालत भी काफी बुरी हो गई थी। कड़ी मशक्क्तत के बाद सभी शवों को बाहर निकाला गया।

पुलिस का कहना है कि सभी मृतक पुणे के रहने वाले थे। मृतक के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है। वहीं, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि सभी लोग यावत गांव जा रहे थे तभी यह भीषण हादसा हुआ।

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ बस हादसे में अब तक 35 यात्रियों की मौत, PM मोदी और गृह मंत्री ने जताया दुख

 

इधर, घटना के प्रमुख कारणों का पता लगाया जा रह है। ट्रक के बारे में भी पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। वहीं, घटना से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments