Breaking News

कश्मीर: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, एक जवान भी शहीद

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir encounter ) के शोपियां से बड़ी खबर सामने आई है। यहां शरिवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए हैं। जबकि एक जवान भी शहीद हो गया है। यह घटना शोपियां के बोना बाजार इलाके की बताई जा रही है।

 

जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ( Jammu-Kashmir Encounter ) को बोना बाजार इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस बीच सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिेन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस बीच गोलीबारी में दो आतंकी ढेर हो गए। वहीं, गोली लगने से एक सेना का एक जवान भी शहीद हो गया।

 

पाकिस्तान की गोलीबारी में जवान शहीद

आपको बता दें किे इससे पहले 22 जुलाई को जम्मू एवं कश्मीर ( Jammu-Kashmir Encounter ) के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में सोमवार को एक भारतीय जवान शहीद हो गया था। रक्षा सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने राजौरी के सुंदरबनी इलाके में छोटे हथियारों और मोर्टार से भारतीय रक्षा और नागरिक सुविधाओं को निशाना बनाया था। इसमें एक सिपाही घायल हो गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments