मुंबई में आफतकाल: बारिश में फंसे 2000 से ज्यादा रेलवे यात्री, कई उड़ानें प्रभावित

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बार फिर मुसीबत की बारिश ( Mumbai Rains Updates ) ने हाहाकार मचा दिया है। मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। खराब मौसम के कारण अब तक कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। वहीं, दो हजार से ज्यादा रेलवे यात्री पानी के बीच फंसे हुए हैं।
पढ़ें- बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम, मानसून के लिए आने वाले कुछ दिन खास

कई उड़ानें प्रभावित
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में मुंबई में 180 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है। विभाग ने शनिवार को भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। तेज बारिश और खराब मौसम ( Mumbai Rains Updates ) के कारण अब तक 24 उड़ाने प्रभावित हुई हैं। इनमें 11 उड़ानों को रद्द किया गया है, जबकि 8-9 फ्लाइट्स के रूट डायवर्ट किए गए हैं।
पढ़ें- VIDEO: मुंबई में भारी बारिश से ट्रैफिक जाम और उड़ान में देरी
Mumbai: Water-logging at Road No. 6 in Sion, following heavy rainfall overnight #MumbaiRains pic.twitter.com/c8UwqDi3Do
— ANI (@ANI) July 27, 2019
पानी में फंसे 2000 से ज्यादा रेलवे यात्री
भारी बारिश के कारण रेलवे सेवा भी प्रभावित हुई है। महालक्ष्मी एक्सप्रेस, बदलापुर और वांगनी स्टेशनों के बीच पानी से भरे ट्रैक पर फंस गई है।
बताया जा रहा है कि 2000 से ज्यादा यात्री इसमें फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए NDRF की टीम रवाना हो चुकी है। फिलहाल, रेलेव प्रॉटेक्शन फोर्स और नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रेन में फंसे यात्रियों को बिस्किट, पानी जैसी जरूरी सामग्रियां बांट रहे हैं।
बारिश से गांधी मार्केट इलाके में भी जलजमाव हो गया है। सड़कों पर पानी भरने से कई इलाकों में ट्रैफिक पर असर दिखाई दे रहा है। कई जगहों पर जाम लगा हुआ है। आलम ये है कि जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।
#Mumbai: Severe waterlogging in Chembur area following continuous rainfall in the city. Indian Meteorological Department predicts intermittent rain with heavy to very heavy falls at few places in city and suburbs pic.twitter.com/nAAhtDAYaw
— ANI (@ANI) July 27, 2019
मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी
राज्य मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान ठाणे, रायगढ़ और मुंबई में 50 से 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं।
इसके अलावा मानसून धाराओं के मजबूत होने की वजह से अगले 48 घंटों में उत्तरी कोंकण इलाके में भारी बारिश होने का अनुमान है। साथ ही कई इलाकों में आंधी आने की संभावना भी जताई गई है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने 27 जुलाई से 27 जुलाई से भारी बारिश की आशंका के चलते लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।
विभाग का कहना है कि खराब मौसम के कारण पुराने ढांचों, मकानों की दीवारें ढह सकती हैं। गौरतलब है कि कि राज्य में बीते दिनों दीवार गिरने की वजह से कई लोगों की जान चली गई थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments