Breaking News

World Cup 2019: भारतीय टीम का अंक तालिका में बदला स्थान, सेमीफाइनल के लिए जारी है कांटे की टक्कर

लंदन। ICC Cricket World Cup 2019 का रोमांच अपने चरम पर है। शनिवार को दो रोमांचक मैचों ने तो इस टूर्नामेंट में जान फूंक दी। मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया तो वहीं साउथैंप्टन में भारत ने अफगानिस्तान को 11 रन से मात दी। इन दो बड़े मुकाबलों के बाद अंक तालिका में भी हेरफेर हुआ है।

अंक तालिका में टॉप 4 की स्थिति

बात करें टॉप 4 टीमों की तो न्यूजीलैंड की टीम 6 मैचों में 5 जीत के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड का एक मैच भारत के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हो गया था। न्यूजीलैंड के अभी सबसे ज्यादा 11 पॉइंट हैं और सेमीफाइनल के लिए लगभग अपनी जगह पक्की कर चुकी है। न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर है। ऑस्ट्रेलिया भी 6 मैचों में से 5 जीत के साथ न्यूजीलैंड को बराबर की टक्कर दे रही है। ऑस्ट्रेलिया को भारत के सामने हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के 10 अंक और +0.849 की रन रेट है।

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चौथे नंबर पर धकेला

शनिवार को अफगानिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया चौथे से तीसरे पायदान पर पहुंच गई है और इंग्लैंड को चौथे नंबर पर खिसका दिया है। विराट कोहली की नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने अभी तक सिर्फ 5 मैच खेला है, जिसमें उसे 4 में जीत मिली है तो वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है। वो अब 9 अंकों और +0.809 के रन रेट के साथ तीसरे पायदान पर है। वहीं श्रीलंका के हाथों हार का सामना करने के बाद इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल की राह थोड़ी सी मुश्किल हो गई है। इंग्लैंड इस विश्व कप में दो मैच हार चुकी है और अगले तीन मुकाबले तो उसके बड़ी टीमों से हैं, जहां एक भी हार उसके सेमीफाइनल में जाने के सपनों को तोड़ सकती है। इंग्लैंड के अभी 8 पॉइंट हैं और +1.457 का स्ट्राइक रेट है।

 

ये टीमें भी हैं अभी सेमीफाइनल की दावेदार

इसके बाद अंक तालिका में पांचवे पायदान पर श्रीलंका है, जिसके इंग्लैंड को हराने के बाद 6 पॉइंट हो गए हैं। छठें नंबर पर बांग्लादेश की टीम है, जो इस वर्ल्ड कप में दो बड़े उलटफेर कर बड़ी टीमों की मुश्किलें बढ़ा चुकी है। वहीं न्यूजीलैंड से हारने के बाद वेस्टइंडीज की टीम सातवें पायदान पर है। वहीं दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान लगभग विश्व कप से बाहर हो चुकी हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments