World Cup 2019: न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली की नजर होगी सचिन के इस शानदार रिकॉर्ड पर

नॉटिंघम। ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से है। दोनों ही टीमें विश्व कप में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी हैं, लेकिन आज किसी एक टीम की हार तो पक्की है। ऐसे में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। आज के इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पर भी सभी की निगाहें रहने वाली हैं, क्योंकि विराट कोहली इस मैच में दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक शानदार रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
क्या है वो रिकॉर्ड
दरअसल, विराट कोहली इस मैच में सचिन तेंदुलकर के सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले रिकॉर्ड को तोड़ कर अपने नाम कर सकते हैं। वनडे क्रिकेट में विराट कोहली 11 हजार रन से सिर्फ 57 रन दूर हैं। अगर विराट आज के मैच में 57 रन बना लेते हैं तो वो सबसे तेज़ 11 हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे। विराट ये कारनामा सिर्फ 222 पारियों में कर सकते हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 11 हजार रन 276 पारियों में बनाए थे।
विराट ने पिछले साल पूरे किए थे सबसे तेज 10 हजार रन
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर के ज्यादातर रिकॉर्डस के करीब विराट कोहली ही हैं। वो लगातार सचिन के रिकॉर्डस के करीब पहुंच रहे हैं और उन्हें तोड़ भी रहे हैं। विराट कोहली ने साल 2017 में सबसे तेज़ 8 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। ये कारनामा उन्होंने 175 पारियों में किया था। इसके अलावा सबसे तेज सबसे तेज़ 9 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट के नाम ही है। उन्होंने सिर्फ 194 पारी में ये कारनामा किया था। विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में पिछले साल ही 10 हजार रन पूरे किए थे, जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 205 पारियां खेली थीं। यहां भी विराट ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा था। सचिन ने 10 हजार रन 259 पारियों में पूरे किए थे।
शतक और रनों के मामले में सचिन के बेहद करीब हैं विराट
आपको बता दें कि विराट कोहली शतकों के मामले में भी सचिन के करीब पहुंच रहे हैं। वनडे में विराट कोहली के अभी तक 41 शतक हैं तो वहीं सचिन के 51 शतक हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में विराट 82 रन पर आउट हो गए थे। वो यहां शतक से चूक गए थे। वनडे में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड सिर्फ इकलौते सचिन तेंदुलकर के ही नाम है। विराट कोहली के अभी वनडे में 10943 रन हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments