गुजरात तट को छू कर निकलेगा ‘वायु’ चक्रवात, सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए 2 लाख लोग

नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान ‘वायु’ आज गुजरात तट को छू कर निकलेगा। हालांकि पहले तूफान के गुजरात तट से टकराने की उम्मीद जताई जा रही थी। वहीं, गुजरात के पोरबंदर में समुद्र का जल स्तर बढ़ा है। यहां तक कि तटवर्ती गांवों में पानी भरने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, जिससे मछुआरों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
IMD: Very Severe Cyclonic Storm #Vayu over EC Arabian Sea moved NNW-wards in last 6 hours. It's 130 km Southwest of Veraval & 180 km South of Porbandar. It's likely to move NNW for some time&then NW-wards skirting Saurashtra coast with wind speed 135-145 kmph from this afternoon pic.twitter.com/Q2PStSrV63
— ANI (@ANI) June 13, 2019
राज्य सरकार ने किए पुख्ता इंतजाम
तूफान से राहत और बचाव के लिए राज्य सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए हैंं। एनडीआरएफ, पुलिस, सेना, वायुसेना और नौसेना की ओर से संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात चलते 150 लेकर 180 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवाएं चलने की संभावना है। जिसके समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठने और भारी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।
- एनडीआरएफ की 52 टीमें
- एसडीआरएफ की 9 टीमें
- एसआरपी की 14 कंपनियां
- 300 मरीन कमांडो तैनात
- 9 हेलिकॉप्टर तैनात
Gujarat: Visuals from Veraval as strong winds hit the region, sea turns rough. According to the IMD the sea condition is phenomenal over eastcentral & adjoining northeast Arabian Sea & Gujarat coast during next 12 hours & over north Arabian Sea and Gujarat coast during 13-15 June pic.twitter.com/PuY7yu96HV
— ANI (@ANI) June 13, 2019
कई ट्रेनें रद्द, एयरपोर्ट भी बंद
चक्रवात वायु के कारण 110 ट्रेनों प्रभावित हुई हैं। चक्रवात को ध्यान में रखते हुए पश्चिमी रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जबकि क कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। इसके साथ ही 5 एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही को बुधवार रात से गुरुवार आधी रात तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से आए बयान के अनुसार पोरबंदर, दीव, भावनगर, केशोद और कांडला एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन बंद रखा गया है।
India Meteorological Dept: The sea condition is phenomenal over eastcentral and adjoining northeast Arabian Sea and Gujarat coast during next 12 hours & over north Arabian Sea and Gujarat coast during 13-15 June. #CycloneVayu pic.twitter.com/We47LdQuSa
— ANI (@ANI) June 13, 2019
2 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
गुजरात में सौराष्ट्र क्षेत्र के तटीय जिलों से लगभग 2 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और दो विशेष निकासी ट्रेनों को सेवा में लगाया गया है। चक्रवाती तूफान वायु के राज्य में दस्तक देने के साथ इसकी रफ्तार 150 किमी प्रति घंटा से ज्यादा होने की संभावना है। सरकार ने गुजरात के तटीय इलाकों के 500 गांवों को खाली कराया है। 10 हजार पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। गुजरात के कई जिलों में स्कूलों को दो दिन के लिए बंद रखा गया है, जबकि सरकारी अफसरों को छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
IMD: #CycloneVayu very likely to move nearly north-northwestwards along Saurashtra coast affecting Amreli, Gir Somnath, Diu,Junagarh, Porbandar, Rajkot, Jamnagar, Devbhoomi Dwarka&Kutch dist of Gujarat with wind speed 155-165 kmph gusting to 180 kmph likely from afternoon,13 June pic.twitter.com/xlA33ikQ6m
— ANI (@ANI) June 13, 2019
मुंबई में 2 जगहों पर, 1 की मौत, 3 घायल
यहां शहर और उपनगर में होर्डिग गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में एक वरिष्ठ नागरिक की मौत हो गई और तीन महिलाएं घायल हो गईं। बीएमसी आपदा नियंत्रण के अनुसार चर्चगेट स्टेशन के बाहर एक सीमेंट होर्डिग शीट तेज हवाओं के चलते उखड़ गई और राहगीर के उपर गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना अपराह्न् 12.45 बजे हुई, जब एक भारी होर्डिग अचानक राहगीर मधुकर अप्पा नार्वेकर (62) पर गिर गई। उन्हें छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के समीप जी.टी. अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दूसरी घटना में, बांद्रा के बाहर एक भारी एक्रीलिक होर्डिग से एक स्काइवाक उखड़ गया और तीन महिला राहगीरों के उपर गिर गया। घटना अपराह्न् 1.30 बजे के आसपास की है।
#WATCH Gujarat: Visuals from Chowpatty beach in Porbandar as the sea turns violent. #CycloneVayu is very likely to cross Gujarat coast between Porbandar and Mahuva as a very severe cyclonic storm, today. pic.twitter.com/NnCornrMqe
— ANI (@ANI) June 13, 2019
मुंबई और आसपास के स्थानों पर तेज हवा
तीनों घायलों की पहचान तेजल कदम (27), मलिसा नजारेथ (30), सुलक्षणा वाजे (41) के रूप में हुई है। इन्हें होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारियों के मुताबिक इनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। बीते तीन दिनों से, अरब सागर में चक्रवाती तूफान की स्थितियां बनने की वजह से मुंबई और आसपास के स्थानों पर तेज हवा और बारिश से अबतक कम से कम छह लोगों की मौत हो चुकी है।
Gujarat: Food packets being prepared by various groups in Rajkot, in the light of #CycloneVayu . The food packets will be dispatched to the cyclone affected areas of the state, as per the instructions by the govt officials. pic.twitter.com/c57aWFlIq5
— ANI (@ANI) June 13, 2019
करीब 4000 करोड़ का नुकसान
वहीं, वायु चक्रवात के मददेनजर गुजरात के राजकोट में विभिन्न समूहों द्वारा भोजन के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं। सरकार के अधिकारियों के निर्देशानुसार भोजन के पैकेट राज्य के चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में भेजे जाएंगे। गौरतलब है कि 1967 से अब तक कुल 121 बार चक्रवाती तूफान आए है। जबकि सबसे अधिक चक्रवाती तूफान 2018 में आए। केवल चक्रवाती तूफान से पिछले साल 343 लोगों की मौत हुई और करीब 4000 करोड़ का नुकसान हुआ है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments