Breaking News

CWC 2019 IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ बड़े बदलावों के साथ उतरेगी टीम इंडिया

साउथैंप्टन। ICC Cricket World Cup 2019 में आज भारतीय टीम का मुकाबला अफगानिस्तान से है। टीम इंडिया का विश्व कप 2019 में ये पांचवा मैच है। इससे पहले भारतीय टीम 3 मुकाबले जीत चुकी है और 1 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। अफगानिस्तान के सामने भारतीय टीम के लिए सुनहरा मौका होगा कि जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश करने की दावेदारी मजबूत की जाए। वहीं अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो चुकी है। हालांकि भारत के खिलाफ अफगानिस्तान टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज करने उतरेगी।

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी भी फ्लॉप

अफगानिस्तान की टीम विश्व कप 2019 में लगातार पिछड़ती ही चली गई है। अभी तक तो टीम के बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ तो अफगानिस्तान की खराब गेंदबाजी भी सभी के सामने उजागर हो गई। इंग्लैंड के खिलाफ राशिद खान और मोहम्मद नबी की जो पिटाई हुई थी, उसे वो कभी नहीं भूला पाएंगे। फिर भी भारत के खिलाफ टीम जीत का खाता खोलना चाहेगी।

टीम इंडिया में बदलाव संभव

इस मैच में सबसे ज्यादा नजर भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर रहेंगी, क्योंकि अफगानिस्तान के खिलाफ कई बदलाव की संभावना है। शिखर धवन चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। धवन की जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन देखना ये होगा कि क्या पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा कि नहीं? ओपनिंग की जिम्मेदारी तो रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी पर ही होगी। भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव इसलिए भी हो सकता है, क्योंकि भुवनेश्वर कुमार भी कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। ऐसे में टीम के कप्तान और मैनेजमेंट को सभी मोर्चों का ध्यान रखकर अंतिम 11 खिलाड़ी चुनने होंगे।

शमी आ सकते हैं प्लेइंग इलेवन में

भुवनेश्वर कुमार की जगह भारतीय टीम में मोहम्मद शमी को मौका मिलना तय है। वहीं विजय शंकर के भी चोटिल होने की खबरें हैं। हालांकि जसप्रीत बुमराह ने ये साफ कर दिया कि उनकी चोट गंभीर नहीं है, लेकिन विजय शंकर की जगह ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा को भी मौका दिया जा सकता है।

मौसम का मिजाज

मौसम की खबर ने खिलाड़ियों को और फैंस को राहत दी है। जानकारी के मुताबिक, भारत और अफगानिस्तान के आने वाले मैच पर बारिश का कोई असर नहीं पड़ेगा। मौसम के साफ रहने की भविष्यवाणी की गई है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान: असगर अफगान, मोहम्मद नबी, नूर अली जरदान, दौलत जरदान, गुलबदीन नेब, हश्मतुल्लाह शाहीदी, नजीबुल्लाह जरदान, रहमत शाह, राशिद खान, इकरम अली खिल, मुजीब उर रहमान

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, एमएस धोनी, रविंद्र जड़ेजा, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments