Breaking News

मौसमः मानसून ने पकड़ी रफ्तार, केरल, कर्नाटक समेत दक्षिण मध्य राज्यों में होगी जोरदार बारिश

नई दिल्ली। देशभर के कई इलाकों में अब मौसम करवट लेने लगा है। थोड़ी देरी से ही सही मानसून ने अब अपना असर भी दिखाना शुरू कर दिया है। लेकिन दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाके अब मानसून का इंतजार कर रहे हैं।

भारतीय मौसम विभाग की मानें तो 24 घंटे में देश दक्षिण मध्य के कई इलाकों में जोरदार बारिश होगी। इनमें महाराष्ट्र का विदर्भ, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्य प्रमुख रूप से शामिल हैं।


भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) के मुताबिक 21 जून को देश के कई इलाकों जैसे कर्नाटक, केरल, गोवा, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर इलाकों जैसे असम, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा में जोरदार बारिश हुई है। ये सिलसिला अगले हफ्ते तक जारी रहने की उम्मीद है।

नवजोत सिंह सिद्धू और तेजस्वी यादव अपने क्षेत्र से हुए लापता, पोस्टर लगाकर ढूंढ रही जनता

भारी बारिश की चेतावनी
स्काईमैट के मुताबिक 22 और 23 जून को कोंकण, गोवा, कर्नाटक और केरल में मानसून अपने पीक पर होगा। यहां इन दो दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।


पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह तटीय कर्नाटक में मानसून की गतिविधियों में तेजी दिखाई दी है। जो आने वाले दिनों के लिए अच्छा संकेत है। पिछले दस दिन यानी 11 जून से 20 जून तक, बारिश की मात्रा में सुधार हुआ है और कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में वर्षा की कमी अब क्रमशः 53, 44 और 38 फीसदी हुई है।

 

 

rain

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग की माने तो मौसम ने दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में दो-तीन दिन बारिश और आंधी के जरिये जो राहत दी थी उसकी मियाद अब खत्म हो गई है। आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में गर्मी बढ़ने की संभावना है।

पश्चिमी विक्षोभ का असर अब खत्म हो गया है, इसलिए अगले तीन दिनों तक तापमान में इजाफा होगा।तापमान की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में पारा अब उछल सकता है।

यानी 36 तक चल रहा तापमान और 40 के पार जाने की संभावना है। शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बादल छाए रहे जिससे तापमान में थोड़ी कमी देखने को मिली।

 

पहाड़ों पर होगी बारिश

मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमैट के मुताबिक मौसम का असर अब पहाड़ों पर दिखेगा। यहां पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके चलते जहां पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है वहीं दिल्ली-एनसीआर पर भी इसका असर पड़ेगा। सोमवार यानी 23 तक दिल्ली और आस-पास के इलाकों में हल्की आंधी चलने और बारिश के आसार हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments