Breaking News

बंगालः संदेशखली हिंसा के बाद बोले मुकुल रॉय, बीजेपी सांसद गृहमंत्री अमित शाह को देंगे रिपोर्ट

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के नाजट इलाके में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में कम से कम चार लोग कथित तौर पर मारे गए और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हिंसा के बाद बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने बीजेपी के चार कार्यकर्ताओं की हत्‍या के लिए टीएमसी को जिम्‍मेदार ठहराया है। ऱॉय ने कहा है कि बीजेपी सांसदों की टीम घटनास्थल पर जाकर गृहमंत्री अमित शाह को इसकी जानकारी देगी। आपको बता दें कि दोनों ही पार्टियों (बीजेपी-टीएमसी) ने इस हिंसा के लिए एक दूसरे को ही जिम्मेदार बताया है।


पुलिस ने साधी चुप्पी
फिलहाल पुलिस ने इस मामले पर पूरी तरह चुप्पी साध ली है। इन मौतों के बारे में कुछ भी कहने से पुलिस ने इनकार कर दिया। पुलिस के मुताबिक स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस बल भेजा गया। दोनों दलों से जुड़े लोगों के मुताबिक यह झड़प क्षेत्र से भगवा पार्टी का झंडा हटाने को लेकर शुरू हुई।

पढ़ेंः वायुसेना का बड़ा ऐलान, लापता विमान AN-32 के बारे में जानकारी देने वाले को मिलेगा 5 लाख का इनाम

रॉय ने लगाए गंभीर आरोप
टीएमसी से बीजेपी का दामन थामने वाले मुकुल रॉय ने कहा, 'टीएमसी के गुंडों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया और हमारे चार कार्यकर्ताओं की संदेशखली में गोली मार कर हत्‍या कर दी। रॉय ने कहा कि टीएमसी की नेता और सीएम ममता बनर्जी आतंक का शासन फैला रही हैं। हमने गृहमंत्री अमित शाह , राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और अपने राज्‍य के अन्य नेताओं को संदेश भेजा है। रॉय ने कहा कि हम लड़ाई का विरोध लोकतांत्रिक तरीके से करेंगे।'

लोकसभा चुनाव से बढ़ी हिंसक घटनाएं
पश्चिम बंगाल इन दिनों हर तरफ लाल है। लाल से यहां मतलब खूनी संघर्ष और घटनाओं से है। दरअसल लोकसभा चुनाव से वर्चस्व की लड़ाई ने यहां काफी खून बहाया है। केंद्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी और प्रदेश की सत्ता पर काबिज टीएमसी के बीच लोकसभा से ही अपने-अपने वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष शुरू हुआ। चुनाव प्रचार से लेकर मतदान तक यहां कई इलाकों में दोनों पार्टियों के बीच कई बार हिंसक घटनाएं हुईं। हाल में निकाय चुनाव के दौरान बशीरहाट में जो हिंसा हुई ये क्षेत्र भी टीएमसी के अंतर्गत आता है। यहां से अभिनेत्री और टीएमसी नेता नुसरत जहां सांसद है।

 

कश्मीरी पंडितों को मोदी सरकार से जागी 'होमलैंड' की उम्मीद, इस वजह से छोड़ी कश्मीर घाटी

टीएमसी का अपना दावा
बीजेपी के दावे के उलट टीएमसी ने दावा किया कि उसका भी एक कार्यकर्ता मारा गया है। पार्टी के 24 उत्तर परगना जिले के अध्यक्ष और राज्य के मंत्री जे मुलिक के मुताबिक पार्टी समर्थक कयूम मुल्ला की बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हत्या कर दी है।


ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि शनिवार को बीजेपी समर्थक संदेशखली के नैजाट थानाक्षेत्र में अपनी पार्टी का झंडा और बैनर लगा रहे थे। इस बात पर उनकी टीएमसी समर्थकों से पहले कहा सुनी हुई, थोड़ी देर में ये कहा सुनी झड़प में बदल गई। देखते ही देखते इसने हिंसा का रूप ले लिया। उधर..पुलिस का कहना है कि कयूम मुल्‍ला नाम का टीएमसी समर्थक इस संघर्ष में मारा गया। जबकि बीजेपी का आरोप है उसके चार कार्यकर्ताओं को टीएमसी समर्थकों ने गोली मार दी। कय्यूम को भी टीएमसी ने लोगों ने ही गोली मारी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments