Breaking News

विदेश में वेटर की नौकरी कर अपना घर खर्च चलाती थी ये सुपरस्टार की बेटी, आज है देश की मशहूर एक्ट्रेस

बॅालीवुड की फैशन आएकॅान कही जाने वाली एक्ट्रेस Sonam Kapoor का आज Birthday है। सोनम देश की पॅापुलर एक्ट्रेसेस में से हैं। एक तरफ सोनम अपनी बहन रिया के फैशन ब्रांड 'रीजन' को प्रमोट करती हैं वहीं अक्सर वो किसी न किसी इवेंट में अपने बेहतरीन लुक से तारीफें बटोरती हैं।

 

birthday-special-sonam-kapoor-lifestory-career

सोनम सुपरस्टार अनिल कपूर की बेटी हैं। लेकिन उनका फिल्मी सफर कुछ आसान नहीं था। उन्हें अपने मोटापे को लेकर अक्सर ट्रोल किया गया। दरअसल, एक्टिंग करने से पहले, सिंगापुर में पढ़ाई के दौरान उनका वजन बहुत बढ़ गया था। वैसे सोनम कभी फिल्मों में आना ही नहीं चाहती थीं। इस कारण उन्होंने अपने वजन पर कभी ध्यान नहीं दिया।

 

birthday-special-sonam-kapoor

पढ़ाई कर वापस भारत लौटने के बाद सोनम ने Sanjay Leela Bhansali की फिल्म 'Black' से असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपना कॅरियर शुरू किया, लेकिन भंसाली को सोनम में एक्टिंग की संभावनाएं दिखीं। इसके बाद काफी समय तक संजय ने उन्हें अपनी फिल्म में साइन करना चाहा, लेकिन सोनम ने टाल दिया।

 

sonam-kapoor

डेढ़ साल तक अपनी फिल्म के लिए मनाने के बाद आखिरकार सोनम ने उनकी फिल्म में आने के लिए हां कर ही दी। कुछ वक्त बाद सोनम ने अपनी पहली फिल्म 'सांवरिया' के लिए करीब 35 किलो वजन घटाया और आज सोनम बॉलीवुड की सबसे हॉट अभिनेत्रियों में से एक हैं। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के सुपरहिट एक्टर रणबीर कपूर ने भी शुरुआत की ।

क्या आप जानते हैं सोनम का कॅरियर फिल्मों से शुरू नहीं हुआ बल्कि उनकी सबसे पहली जॉब एक रेस्टोरेंट में वेटर की थी। यह नौकरी उन्होंने सिंगापुर में अपनी 2 सालों की पढ़ाई के दौरान की थी। साल 2005 में जब उन्होंने संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'सांवरिया' में रणबीर कपूर के साथ डेब्यू किया तो लोग उनकी खूबसूरती को देखते रह गए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments