Breaking News

Maa Review: ट्विस्ट एंड टर्न से भरी एक नई तरह की कोशिश, काजोल ने मां बनकर जीता दिल


Maa Review: स्त्री और मुंजया के बाद बॉलीवुड में हॉरर कॉमेडी बनाने की भेड़चाल जोरों पर है लेकिन ये फिल्म उस भेड़चाल का हिस्सा नहीं है. ये मायथॉलोजिकल हॉरर है, शैतान यूनिवर्स की फिल्म है. ये फिल्म कुछ नया करने की कोशिश करती है. दमदार ट्रेलर के बाद इस फिल्म से उम्मीदें भी ज्यादा थी. उन उम्मीदों पर ये कुछ हद तक खरी उतरती है. ज्यादा डरा तो नहीं पाती लेकिन फिर भी कुछ तो ऐसा दिखा जाती है जिसे देखने के लिए आप थिएटर जा सकते हैं. कहानी ये कहानी है 


पश्चिम बंगाल में चंद्रपुर नाम की एक जगह की, यहां एक परिवार में लड़की की पैदा होते ही बलि दे दी जाती है. क्या है इसके पीछे की कहानी, क्या श्राप मिला है इस परिवार को, और सालों बाद जब इस परिवार की बहू काजोल अपनी बेटी के साथ यहां आती हैं तो कैसे एक राक्षस उसे और गांव की दूसरी लड़कियों को गायब करता है और फिर ये मां क्या करती है. यही इस फिल्म कहानी है जिसे पूरी तरह से आप ये फिल्म देखकर ही समझ पाएंगे.

No comments