क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सऊदी प्रो लीग छोड़ने की अफवाहों पर लगाया विराम, अल नासर के साथ दो साल के लिए बढ़ाया करार
क्रिस्टियानो रोनाल्डो आने वाले समय में भी सऊदी अरब में खेलते हुए दिखाई देंगे. उन्होंने सऊदी क्लब अल नासर के साथ दो साल का नया कॉन्ट्रेक्ट साइन किया. वे 2022 में सबसे पहले इस क्लब के साथ जुड़े थे. क्रिस्टियानो रोनाल्डो के भविष्य पर पिछले कुछ समय अटकलें चल रही थी. कहा जा रहा था कि वे सऊदी प्रो लीग छोड़ सकते हैं. वे फिर से यूरोपियन फुटबॉल में लौट सकते हैं. लेकिन 26 जून को उन्होंने अल नासर के साथ करार आगे बढ़ाकर सारी अटकलों को खारिज और खामोश कर दिया.
No comments