हानिया आमिर विवाद के बीच नीरू बाजवा ने डिलीट किए 'सरदार जी 3' के सभी पोस्ट, लोग बोले- 'आप दिलजीत से बेहतर हो'
Neeru Bajwa Deleted Sardaarji 3 Post: पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा स्टारर सरदार जी 3 में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की कास्टिंग का काफी विरोध हो रहा है. हालांकि मेकर्स इस फिल्म को भारत में नहीं विदेशों में रिलीज कर रहे हैं. लेकिन पाक्स्तानी एक्ट्रेस संग काम करने की वजह से दिलजीत की काफी आलोचना हो रही है और लोग उन्हें गद्दार कर बोल रहे हैं. इन सबके बीच रेडिट पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसके मुताबिक सरदार जी 3 को लेकर हो रहे विवाद के बीच नीरू बाजवा ने अपने इंस्टा से इससे जुड़ी हर पोस्ट हटा दी है.
नीरू बाजवा ने सरदार जी 3 के पोस्ट हटाए
एक रेडिट यूजर ने इंस्टाग्राम पेज 'Lollywoodspace' द्वारा एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें दावा किया गया है कि नीरू बाजवा ने फिल्म की विदेश में रिलीज से एक दिन पहले सरदार जी 3 से जुड़ी सभी पोस्ट हटा दी हैं. पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को अनफॉलो कर दिया है. नीरू के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में उनकी अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का टीज़र दिखाया गया है, हालांकि, उनके हालिया पोस्ट में सरदार जी 3 का कोई जिक्र नहीं है.
No comments