Breaking News

वेस्ट एशिया में शांति के बीच लगातार चौथे दिन बाजार में तेजी, 140 अंक चढ़ा सेंसेक्स, इन स्टॉक्स में आया उछाल

 


Stock Market Today: पश्चिम एशिया में सीजफायर के बाद आयी शांति के चलते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को लगातार चौथे दिन बाजार में तेजी आयी है. यूएस फेडरल रिजर्व की तरफ से रेट में कटौती की उम्मीद और क्रूड ऑयल के दाम में नरमी ने भी बाजार को मजबूती देने का काम किया है. इसके बाद बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स 140 अंक ऊपर चढ़कर सुबह करीब सवा नौ बजे  83,844.93 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. जबकि एनएसई पर निफ्टी-50 भी 25.35 अंक उछलकर 25,574.35 के स्तर पर खुला है.  

No comments