सीरियल 'गहना जेवर या जंजीर' में क्या नकली आयुष्मान का पर्दाफाश होगा?

दंगल टीवी सीरियल 'गहना जेवर या जंजीर' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इस शो में रोज कोई न कोई ट्विस्ट आता रहता है.आयुष्मान अभी आलिया की कैद से भागकर घर आया हुआ है. जहां वह सबको बताना चाहता है कि घर में जो आयुष्मान है, वह असली आयुष्मान नहीं है.
No comments