Breaking News

स्टार प्लस सीरियल 'गुम है ...में' सवी को घर से निकाला, क्या बेगुनाही साबित कर पाएगी?

स्टार प्लस पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में कियान की मौत का सदमा सभी घरवालों को है. लेकिन आज तो वसुंधरा ने तय कर लिया है कि वह सवी को घर से निकालकर ही रहेगी. सवी के पापा वसुंधरा को समझाते हैं कि वह ऐसा कैसे कर सकती हैं आखिर सवी इस घर की बहू है, रजत की पत्नी और सई की मां है.


No comments