इस कारण सामंथा ने नागा चैतन्य द्वारा ऑफर की गई 200 करोड़ की तलाक की रकम को ठुकराया
नई दिल्ली। साउथ की पॉपुलर जोड़ी सामंथा और नागा चैतन्य ने अपने फैंस को शनिवार को करारा झटका दिया है। पिछले काफी वक्त से दोनों के तलाक को लेकर अटकलें लगाई जा रहे थे। हालांकि, दोनों कुछ भी कहने से बचते आ रहे थे। लेकिन रविवार को दोनों ने अपने तलाक की पुष्टि कर दी। समांथा प्रभु ने सोशल मीडिया पर नागा चैतन्य से अपने तलाक की घोषणा की। जिसके बाद से ही उनके फैंस का दिल टूट गया है। क्योंकि दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था।
अब दोनों के तलाक को लेकर खबर आ रही है कि समांथा प्रभु को तलाक के लिए 50 करोड़ बतौर एलिमनी मिलेगीl लेकिन उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया हैl वहीं, सूत्रों के अनुसार समांथा अक्कीनेनी को 200 करोड़ रुपए सेटलमेंट के तौर पर ऑफर किए गए थेl लेकिन उन्होंने इसे लेने से भी इंकार कर दिया। वह अपना रिश्ता खत्म करने के लिए एक रुपया भी नहीं लेना चाहती हैं। शनिवार को सामंथा ने अपने तलाक की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, "हमारे सभी शुभचिंतकों के लिए। बहुत विचार-विमर्श और विचार के बाद चै और मैंने अपने रास्ते पर चलने के लिए पति-पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला किया है। हम भाग्यशाली हैं कि एक दशक से अधिक की दोस्ती हमारे रिश्ते का मूल थी। जो हमें विश्वास है कि हमारे बीच हमेशा ये खास बंधन बनाए रखेगा।"
बता दें कि सामांथा अक्कीनेनी और नागा चैतन्य का रिश्ता साल २०१० में हुआ था। जिसके बाद 2017 में दोनों ने शादी कर ली थीl दोनों की शादी बहुत ही धूमधाम से हुई थी। दोनों के तलाक की खबरें उस वक्त आनी शुरू हो गईं जब सामांथा ने अपने नाम से अक्कीनेनी सरनेम हटा दिया था। इसके बाद वह नागा चैतन्य की लव स्टोरी फिल्म की सक्सेस पार्टी से भी गायब रही थीं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके अलग होने की खबरें आने लगीं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments