Tokyo Olympics 2020 : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रचा इतिहास, बॉलीवुड में जश्न का माहौल

टोक्यो ओलंपिक में भारत की पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। पूरे 4 दशक के इंतजार के बाद भारत को यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है। भारत ने जर्मनी को 5-4 से मात दी है। मैच के शुरुआती मुकाबले में टीम इंडिया की स्थिति कुछ खास नहीं थी पर टीम इंडिया ने वापसी करते हुए जीत अपने नाम कर ली। भारतीय हॉकी टीम की इस सफलता पर पूरे देश में जश्न का माहौल है, जहां देशवासी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। वहीं इंटरटेनमेंट जगत में भी इसका खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने ट्विटर के जरिए अपनी खुशी को जाहिर किया है।
बॉलीवुड के खिलाड़ी कही जाने वाली अक्षय कुमार ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए ट्वीट किया है । वे ट्वीट करते हुए लिखते हैं कि इतिहास के पुनर्लेखन पर टीम इंडिया को बधाई! 41 साल बाद ओलंपिक पदक! क्या मैच, क्या वापसी! #टोक्यो2020
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments