Breaking News

जब मीडिया के सामने छलका था गोविंदा का दर्द, कहा- मैं तो हाथ जोड़ घूम रहा हूं, फिल्मों को नहीं मिल रहा मंच

बॉलीवुड में जब भी कभी कॉमेडी और डांस के लिए फेमस किसी एक्टर के बारे में पूछा जाता है तो जहन में सबसे पहले अगर किसी का नाम आता है तो वो कोई और नहीं गोविंद है। 90 के दशक में सभी के दिलों पर राज करने वाले गोविंदा के भी सितारें कभी गरदिश में जाएंगे, ऐसा किसी ने नहीं सोचा होगा। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में गोविंद का अलग हि करिश्मा हुआ करता था लेकिन वक्त से साथ ये कम होने लगा बल्कि खत्म ही हो गया। जिसके बाद गोविंदा द्वारा फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर राजनीति में भी दाव लगाया गया, लेकिन उधर उनका ज्यादा मन ना लग सका। राजनीति में मन नहीं लगने के कारण गोविंदा ने दोबारा से फिल्मी जगत का रुख किया और वह इस में वापस आ गए। वहीं इंडस्ट्रीज छोड़ने के बाद गोविंदा को ज्यादा कुछ खास फिल्में मिली नहीं। वही गोविंदा द्वारा कई फिल्में प्रोड्यूस भी की गई, जिसको लेकर उनका आरोप था कि उन फिल्मों को थिएटर नहीं मिला, इसके साथ ही उनके कैरियर को बर्बाद करने की कोशिश भी की गई।

दरअसल, साल 2018 में आई फिल्म फ्राइडे में वरुण वर्मा के साथ गोविंदा ने काम किया, लेकिन फिल्म ज्यादा अच्छी साबित नहीं हो पाई और इसकी कमाई भी कुछ खास नहीं थी। इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स ना मिलने को लेकर गोविंदा का कहना था कि इस फिल्म को ज्यादा थिएटर नहीं मिला, जिस वजह से यह फिल्म ज्यादा खास कमाल नहीं कर पाई। वहीं फिल्म के रिलीज होने के बाद जब मीडिया से गोविंदा ने बात की तो वह अपने दर्द को ज्यादा समय तक मन में छुपा ना सके और वह उनकी जुबां पर आ ही गया।

मीडिया से चर्चा करते वक्त गोविंदा ने कहा कि 9 साल का मेरे पास पूरा लेखा जोखा है, लेकिन ऐसा मेरे साथ सालों से किया जा रहा है। मैं पॉलिटिक्स से काफी दूर हूं, मुझे किसी से कोई प्रॉब्लम नहीं है, ना ही किसी से कोई तकलीफ है। ना ही मैं किसी से कोई गलत शब्द कहता हूं। मैं तो सिर्फ हाथ जोड़े घूम रहा हूं। कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए गोविंदा ने आगे कहा कि इंडस्ट्री में कुछ ऐसे शख्स भी है जो मेरी फिल्म रिलीज नहीं होने देना चाहते हैं और अगर फिल्म रिलीज हो भी जाए तो वह इसे थिएटर नहीं मिलने देते हैं। जिस वजह से मुझे कोई बेनिफिट नहीं हो रहा है।

आगे गोविंदा कहते हैं कि एक आदमी सह सकता है 2 साल 3 साल, मुझे सहते सहते 9 साल हो गए हैं। पता नहीं क्या दिक्कत है, मुझसे कहां दिक्कत आ रही है और ऐसा क्या हो गया है। किसी के लिए मैंने किसी के साथ तो कोई बुरा भी नहीं किया है, यह बात मेरी समझ में नहीं आ रही है।वही डेविड धवन के साथ कई सफल फिल्में देने के बाद उनके बारे में भी कई मौके पर गोविंदा ने बात कही है। गोविंदा बताते हैं कि जब मैं राजनीति को छोड़ दोबारा से फिल्म में अपनी किस्मत आजमाने आया था, तब मुझे जानना था कि डेविड धवन मुझे दोबारा काम देना चाहते हैं या नहीं। जिसके लिए गोविंदा ने अपने किसी दोस्त के जरिए डेविड धवन को फोन करवाया था, जिस पर डेविड को यह कहते हुए सुन लिया था कि गोविंदा को अब कोई हीरो वाला रोल नहीं देगा। यह बात गोविंदा के कान में पड़ते हैं, उन्हें बहुत चुभू थी और उसके बाद गोविंदा ने कभी डेविड धवन के साथ कभी काम नहीं किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments