Breaking News

पीएम मोदी ने गुजरात में परियोजनाओं का किया उद्घाटन, बोले- सोमनाथ आश्वासन और विश्वास का प्रतीक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ( PM Narendra Modi ) शुक्रवार को अपने गृह राज्य गुजरात ( Gujarat ) को कई सौगातें दीं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से उन्होंने सोमनाथ ( Somnath ) में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

सोमनाथ समुद्र दर्शन पैदल पथ, सोमनाथ प्रदर्शनी केंद्र और नवीनीकृत अहिल्याबाई मंदिर की सौगात देशभर को दी। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा- सोमनाथ आश्वासन और विश्वास का प्रतीक है। कई बार सोमनाथ को नष्ट करने की कोशिश की गई, लेकिन हर बार सोमनाथ भव्यता के साथ खड़ा हुआ।

इन परियोजनाओं के पूरा होने पर आने वाली पीढ़ी को इतिहास से जुड़ने का मौका मिलेगा। हमारी आस्था को प्राचीन रूप में समझने का एक अवसर मिलेगा। युवाओं को अब रोजगार के कई अवसर मिलेंगे।

यह भी पढ़ेंः दिन में एक ही बार भोजन कर रहे हैं PM मोदी, जानिए क्या है वजह !

इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी मौजूद थे। विजय रुपाणी ने स्वागत भाषण में योजनाओं की रूप रेखा रखी और पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर की परियोजनाओं के उद्घाटन पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को किया याद, कही ये बात

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- 2010 में जब मुख्यमंत्री के तौर पर मोदी सोमनाथ ट्रस्ट के साथ जुड़े तब इस क्षेत्र सर्वांगीण विकास के लिए बहुत सारे कार्य किए। जोन बनाकर इसका विकास किया गया। ट्रांसपोर्टेशन से जुड़ने के लिए रेलवे, बस आदि से इसका जुड़ाव किया गया। विकास की हर संभावनाओं पर काम किया गया।

देश के गिने चुने मंदिरों में से सोमनाथ मंदिर माना जाएगा। यात्रियों की सुविधा की दृष्टि से पीएम मोदी ने पहल की थी, जो अब आकार ले रही है। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने देशभर के सभी तीर्थस्थानों को विकसित करने के लिए काम किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments