ईशा देओल ने फिल्म के सेट पर एक्ट्रेस अमृता राव को थप्पड़ जड़ दिया था दोनों के बीच हो गई थी तनातनी

नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री में जहां दोस्ती-यराने की मिसाल दी जाती है तो वहीं कुछ सितारों की दुश्मनी भी लोगों लिए एक उंदा बन जाती हैं। जैसे सलमान खान और शाहरूख खान के बीच पड़ी दरार को लोग आज भी याद करते है। इनके अलावा बॉलीवुड में कुछ अभिनेत्रियां भी ऐसी रही है जिनके लड़ाई-झगड़े के किस्से काफी देखने व सुनने को मिले हैं, इन्हीं के बीच हेमामालिनी की बेटी ईशा देओल भी लड़ाई के मामले में कम नही रही हैं। उन्होंने भी शूटिंग के सेट पर सनी देओल की को-एक्ट्रेस अमृता राव को तेजी से थप्पड़ जड़ दिया था। जब उनसे इस मार के बारे में पूछा गया तो ईशा देओल ने कहा था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है।

दरअसल, साल 2006 में आई फिल्म ‘प्यारे मोहन’ में ईशा देओल और एक्ट्रेस अमृता राव दोनों एक साथ काम कर रही थीं। सेट पर दोनों में किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई। और इसी बीच अमृता राव ने कथित तौर पर ईशा देओल को अभद्र शब्द कह दिए थे, जिससे ईशा बुरी तरह भड़क गई थीं और गुस्से में आकर उन्होंने अमृता राव को थप्पड़ मार दिया था।
जब यह मामला तेजी से उछलने लगा तो उनसे एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया तो उन्होंने बताया “हां मैंने अमृता को थप्पड़ मारा है। उन्होंने मुझे निर्देशक इंद्रा कुमार और कैमरामैन के सामने अपशब्द कहे।”कि मुझे इस बात का कोई पछतावा नहीं है।

ईशा देओल ने इस बारे में यह भी बताया कि जब चीजें हद से बाहर होने लगती है तो अपने स्वाभिमान और गौरव को बचाए रखने के लिए ऐसी नोकझोंक होती ही है। मुझे इस बात का कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि वह अपने व्यवहार के कारण वाकई में इसके लायक थीं। मैंने केवल खुद के लिए और खुद के स्वाभिमान के लिए एक स्टैंड लिया था।”
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments