कोरोना ने बढ़ाई टेंशन: 24 घंटे में आए 39 हजार से ज्यादा नए केस, 491 की मौत
नई दिल्ली। देश में महामारी कोरोना वायरस (corona virus) अभी खत्म नहीं हुआ है। कोविड—19 के आ रहे रोजाना के मामलों ने चिकित्सा विभाग और डॉक्टरों की टेंशन बढ़ा रखी है। कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave) भले ही धीमी पड़ गई है लेकिन रोजाना बड़ी संख्या में नए केस सामने आ रहे है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 39 हजार से ज्यादा नए कोरोना के मामले सामने आए है। इस दौरान करीब 500 लोगों की मौत हो गई है। कई राज्यों में कोरोना की स्थिति ज्यादा खतरनाक हो चुकी है। इन राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले तीसरी लहर (Third Wave) के संकेत देने लगे हैं।
कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 19 लाख 34 हजार 455
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 10 लाख 99 हजार 771
कुल एक्टिव केस- चार लाख 6 हजार 822
कुल मौत- चार लाख 27 हजार 862
कुल टीकाकरण- 50 करोड़ 68 लाख 10 हजार डोज दी गई
4 लाख से ज्यादा एक्टिव केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते शुक्रवार को देश में कोरोना संक्रमण के 39 हजार 70 नए केस दर्ज किए गए। वहीं इस दौरान 491 मरीजों की जान चली गई। अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 19 लाख 34 हजार 455 हो गई है। वहीं मरने वालों की बात करें तो अब तक कोरोना से 4 लाख 27 हजार 862 लोगों की जान गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना से 4 लाख 6 हजार 822 एक्टिव केस हैं। 3 करोड़ 10 लाख 99 हजार 771 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें:- केंद्र ने केरल में भेजी थी एक्सपर्ट टीम, लौटकर आए सदस्यों ने बताया कि क्यों हुआ वहां कोरोना विस्फोट
अबतक 50 करोड़ 91 हजार वैक्सीन डोज दी गई
पिछले 24 घंटों में देशभर में 55 लाख 91 हजार टीके लगाए गए। इस दौरान, 17 लाख 22 हजार कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 48 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें:- खतरा बढ़ा: करीब ढाई महीने बाद 1 को पार कर गई आर वैल्यू, प्रत्येक कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति को कर सकता है संक्रमित
केरल की स्थिति चिंताजनक
कोरोना को लेकर केरल की स्थिति काफी चिंताजनक है। राज्य में शनिवार को 20,367 नए मामले सामने आए है। अब राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 35 लाख 33 हजार 918 तक पहुंच गई है। इसी दौरान में कोविड-19 के 139 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 17 हजार 654 हो गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments