Breaking News

पिता की मौत के लिए संभावना सेठ ने ठहराया अस्पताल को दोषी, बोलीं- 'हर डॉक्टर नहीं है भगवान'

नई दिल्ली। 8 मई को मशहूर एक्ट्रेस संभावना सेठ के पिता का देहांत हो गया था। उनके पिता कोरोना से संक्रमित थे और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि उनके पिता का निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ है। बीते शाम यानी कि शनिवार को संभावना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसकी वजह से वह सुर्खियों में बनी हुई है। वीडियो में संभावना अपने पिता को अस्पताल में सही से ट्रीटमेंट ना मिलने पर काफी गुस्सा होती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए संभावना ने अपने पिता की मौत के लिए अस्पताल को दोषी टहराया है।

संभावना सेठ ठहराया पिता के हत्या का जिम्मेदार अस्पताल को

संभावना सेठ ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो का लिंक पोस्ट किया है। इस वीडियो संभावना अपने पिता के इलाज को लेकर काफी परेशान लग रही हैं। वीडियो में संभावना बताती हैं कि वह जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में है। उनके पिता की हालत काफी गंभीर है और वहां पर मौजूद नर्सें उनके साथ काफी बदतमीजी कर रही हैं। संभावना बताती हैं कि नर्स ने उनके साथ बदतमीजी करते हुए कहा कि उनके पास टाइम नहीं है जो करना है खुद करिए। वीडियो में संभावना अपने पिता की हालत दिखाती हैं। वीडियो में संभावना पूरे स्टाफ संग बात करती हुई दिखाई दे रही हैं।

अस्पताल पर फूटा संभावना सेठ का गुस्सा

वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है कि 'उनके पिता को मारा गया है। संभावना आगे कहती हैं कि जैसा कहा जाता है कि दुनिया सफेद और काली नहीं हो सकती है। उसी तरह से हर डॉक्टर भगवान के बराबर नहीं हो सकता है। कुछ बुरे लोग भी मौजूद हैं जो सफेद कोट पहन कर हमारे प्रियजनों को मार रहे हैं।'

 

 

 

 

अस्पताल के खिलाफ लेंगी एक्शन

संभावना सेठ का कहना है कि 'वह अपने पिता के देहांत के बाद की सभी रस्में पूरी करने का इंतजार कर रही थीं। संभावना ने लोगों से समर्थन मांगते हुए कहा कि वह जानती हैं कि जो भी इस वक्त अस्पतालों में गया है। अधिकतर लोगों को मेडिकल लापरवाही का सामना करना पड़ा है, लेकिन अलग-अलग कराणों से की वजह से लड़ नहीं सकते हैं। संभावना ने कहा कि वह इस लड़ाई को सबके साथ मिलकर लड़ाई लड़ेंगी।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments