Breaking News

TMC ने नाराज कार्यकर्ताओं से की शांति बनाए रखने की अपील, EC से की हमले की शिकायत

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित हमले को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। इस घटना के एक दिन बाद यानि गुरुवार को ममता दीदी के समर्थक सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी पर कथित हमले के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच शुरू

हमले को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बताया साजिश

टीएमसी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि ममता बनर्जी पर हमला कराया गया है। इस घटना से नाराज टीएमसी वर्कर्स ने कदमबागची रेवले स्टेशन पर पहुंचकर रेलें भी रोकीं। इस बीच टीएमसी के वरिष्ठ नेता आज चुनाव आयोग पहुंचे और ममता बनर्जी पर हुए हमले की शिकायत की।

ममता ने किया मिलने से इनकार

दूसरी तरफ बीजेपी नेता तथागत रॉय और प्रवक्ता श्री शमिक भट्टाचार्य ममता बनर्जी का हालचाल लेने एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे, लेकिन ममता बनर्जी ने मिलने की इजाजत नहीं दी।

यह भी पढ़े : चुनाव आयोग से ममता बनर्जी की शिकायत करेगी बीजेपी, झूठ बोलने का लगाया आरोप

EC ने राज्य निर्वाचन अधिकारी से मांगी रिपोर्ट

बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल आज चुनाव आयोग से भी मिला। आयो को पत्र सौंपकर इस मामले की जांच की मांग करते हुए कहा कि राज्य की सीएम की सुरक्षा में आखिर इतनी बड़ी चूक कैसे हो गईं। इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए हमले को लेकर चुनाव आयोग ने राज्य निर्वाचन अधिकारी से कल शाम 5 बजे तक डिटेल रिपोर्ट मांगी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments