Breaking News

PM Modi आज 'आजादी का अमृत महोत्सव' का अहमदाबाद में करेंगे उद्घाटन, स्वतंत्रता मार्च में 81 लोग होंगे शामिल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद में देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित आजादी का अमृत महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। पीएम अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से एक पदयात्रा ( स्वतंत्रता मार्च ) को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस पदयात्रा में 81 लोग शामिाल होंगे। यह पदयात्रा नवसारी के दांडी तक जाएगी। लगभग 241 मील की यह यात्रा पांच अप्रैल को समाप्त होगी।

आपको बता दें कि आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला है। इस यात्रा को लेकर पीएमओ से जारी एक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री आजादी के अमृत महोत्सव से संबंधित अनेक सांस्कृतिक व डिजिटल कार्यक्रमों का आज उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर साबरमती आश्रम में उपस्थित जन-समुदाय को संबोधित भी करेंगे।

देश के गौरवशाली इतिहास में 12 मार्च को विशेष दर्जा हासिल है

पीएम मोदी ने गुरुवार को अपने एक ट्विट में कहा था कि भारत के गौरवशाली इतिहास में 12 मार्च एक विशेष दिन है। वर्ष 1930 में इसी दिन महात्मा गांधी के नेतृत्व में दांडी यात्रा की शुरुआत हुई थी। आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित ‘आजादी का अमृत महोत्सव’की आज साबरमती आश्रम से शुरुआत होगी। उन्होंने कहा था कि साबरमती आश्रम से एक पदयात्रा को हरी झंडी दिखाई जाएगी जो अहमदाबाद से दांडी जाएगी। इस पदयात्रा में समाज के सभी वर्गों के लोग हिस्सा लेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments