Breaking News

Covid-19 : मार्च में शुरू हो सकता है कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण, इन्हें मिलेगी प्राथमिकता

नई दिल्ली। देशभर में फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्‍सीन लगाने का काम युद्धस्‍तर पर जारी है। इस बीच अगले महीने से देश में 50 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को कोरोना टीका लगाने के संकेत मिले हैं।

60 साल से अधिक उम्र के लोगों को मिलेगी प्राथमिकता

जानकारी के मुताबिक देश में 50 साल या उससे अधिक उम्र के करीब 27 करोड़ लोग हैं। इन लोगों को दूसरे फेज में कोरोना वैक्‍सीन लगाई जाएगी। विभागीय जानकारी के मुताबिक इनमें 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।

दूसरे चरण में लोगों को दो समूहों में बांटा जाएगा। एक समूह को फ्री में वैक्‍सीन लगाई जाएगी जबकि दूसरे समूह को इसके लिए पैसे चुकाने होंगे।

लोग कहीं भी लगवा सकते हैं टीका

कोरोना वैक्‍सीन के टीकाकरण के दूसरे चरण में लोगों को ये भी सहूलियत होगी कि वे अपने गृह राज्‍य के अलावा अन्‍य राज्‍य में भी वैक्‍सीन लगवा सकेंगे। टीकाकरण के लिए पंजीकृत लाभार्थियों को ये देखना होगा कि उन्‍हें वैक्‍सीन फ्री में मिल रही है या उन्‍हें उसके पैसे चुकाने हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments